नई दिल्ली: पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री के 2 घंटे 15 मिनट के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों का भारी हंगामा भी देखने को मिला. विपक्ष के सांसदों ने सदन में तानाशाही नहीं चलेगी और मणिपुर को न्याय दो […]
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री के 2 घंटे 15 मिनट के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों का भारी हंगामा भी देखने को मिला. विपक्ष के सांसदों ने सदन में तानाशाही नहीं चलेगी और मणिपुर को न्याय दो के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने वेल में आकर भी नारेबाजी की.
बता दें कि विपक्षी सांसद जब वेल में आकर नारे लगा रहे थे, तभी पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया, जिससे वे हक्का बक्का रह गये.
दरअसल, पीएम मोदी जब स्पीच दे रहे थे, उस दौरान विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए स्पीकर के पास वेल तक आ गए. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपना भाषण रोक दिया. इस बीच उन्होंने नारेबाजी कर रहे एक विपक्षी सांसद को पानी गिलास दिया. प्रधानमंत्री के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
Best video of the day!
When PM Modi was speaking, opposition MPs were in well, shouting to disturb him..
PM was having water so he offered water to opposition MPs as well….❤️ pic.twitter.com/cmAE6g2ty1
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 2, 2024
बता दें कि पीएम मोदी लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस के साथी दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 का विश्लेषण किया है या नहीं. लेकिन उनके लिए ये काफी महत्वपूर्ण है. 2024 से कांग्रेस पार्टी एक परजीवी पार्टी के रूप में जानी जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि परजीवी उसे कहते हैं, जो जिस शरीर के साथ रहता है, उसी को खाता रहता है. कांग्रेस पार्टी जिसके साथ रहती है, उसी के वोटों को खा जाती है.
उठकर कुछ भी बोल देते हो…खरगे और उपराष्ट्रपति में हुई बहसबाजी, Video