Inkhabar logo
Google News
Opposition MPs Suspended: लोकसभा से 2 और सांसद निलंबित, बना नया रिकॉर्ड

Opposition MPs Suspended: लोकसभा से 2 और सांसद निलंबित, बना नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष के सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं. इस बीच बुधवार यानी 20 दिसंबर को लोकसभा से 2 और सांसदों (Opposition MPs Suspended) को सस्पेंड कर दिया गया है. सदन की अवमानना को लेकर स्पीकर ने इन दो विपक्षी सांसदों को निलंबित किया है. सस्पेंड किए जाने वाले दो सांसद हैं- सी थॉमस और ए एम आरिफ. अब लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों को मिलाकर कुल 143 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.

विपक्ष के सिर्फ इतने सांसद बचे

जानकारी हो कि संसद की शीतकालीन सत्र का अभी 2 दिन बचा हुआ है. लोकसभा में विपक्ष के 142 सांसद हैं, जिनमें से 96 सांसदों को सस्पेंड (Opposition MPs Suspended) कर दिया गया है. लोकसभा में अब विपक्ष के केवल 45 सांसद ही मौजूद हैं. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के कुल 95 सदस्य हैं, जिनमें से 46 सस्पेंड हो चुके हैं.

सांसदों ने किया प्रदर्शन

सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने मंगलवार (19 दिसंबर) को पोस्टर के साथ विराध प्रदर्शन किया. नेताओं ने पोस्टर में कुछ नारे और पीएम मोदी की मॉर्फ्ड तस्वीर (PM Modi Morphed Pic) लगाई थी. इस तस्वीर में पीएम मोदी के मुंह पर चेन और जिप दिखाया गया है. इस दौरान कई विपक्षी सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं. इन तख्तियों पर डेमोक्रेसी अंडर सीज (बंधक में लोकतंत्र) लिखा हुआ था. विपक्षी सांसदों ने गृह मंत्री इस्तीफा दो के नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिलीं पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी, बैठक के बाद बोलीं- केंद्र ने रोका गरीबों का पैसा

Tags

ABP NewsbjpBreaking Newscongresshindi newsIndia News In HindiinkhabarLok SabhaLok Sabha opposition MP SuspendedOpposition MPs Newsopposition MPs suspendedलोकसभाविपक्षसांसद
विज्ञापन