विपक्षी बैठक: पटना में बोले उमर अब्दुल्ला- देश को बर्बादी से बचाने के लिए आए हैं एक साथ

पटना। बिहार के पटना में आज 15 विपक्षी दलों की महाबैठक में हुई. इस मीटिंग में विपक्ष के 27 बड़े नेताओं ने एक साथ बैठकर आगामी लोकसभा चुनाव में कैसे साथ लड़ा जाए, इसे लेकर चर्चा की. बैठक खत्म होने के बाद विपक्ष की सयुंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम सब देश को बर्बादी से बचाने के लिए एक साथ आए हैं.

उमर अब्दुला ने और क्या कहा?

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है. हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है. यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है. मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं, जहां लोकतंत्र का दिनदहाड़े कत्ल किया जा रहा है. वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता?.

#WATCH | National Conference (NC) leader Omar Abdullah after the joint opposition meeting in Patna said, "…We have met to save the country from devastation and to bring democracy back. I & Mehbooba Mufti belong to that part of the country where democracy is murdered…Yesterday… pic.twitter.com/dCl9jwclKH

— ANI (@ANI) June 23, 2023

महबूबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है उसका प्रयोगशाला हमारा जम्मू-कश्मीर बन चुका है. इसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर से हुई है और पूरे मुल्क में वहीं हो रहा है जो हमारे साथ हुआ है. हमने जिस महात्मा गांधी, नेहरू के मुल्क के साथ हाथ मिलाया है वही आइडिया ऑफ इंडिया है.

महाबैठक में 15 दल हुए शामिल

बता दें कि इस महाबैठक में विपक्ष के 15 दलों के नेता शामिल हुए, जिसमें जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, जेएमएम, एनसीपी और सपा शामिल है.

27 विपक्षी नेताओं ने लिया हिस्सा

महाबैठक में शामिल होने वाले नेताओं में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, , एमके स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी , अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राऊत, ललन सिंह,संजय झा, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला,लालू प्रसाद यादव, भगवंत मान, अखिलेश यादव, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, मनोज झा, फिरहाद हकीम, प्रफुल्ल पटेल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, टीआर बालू, महबूबा मुफ्ती, दीपंकर भट्टाचार्य, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ’ब्रायन, आदित्य ठाकरे और डी राजा शामिल हैं.

विपक्षी महाबैठक में एक साथ चुनाव लड़ने पर बनी सहमति, जुलाई में होगी अगली मीटिंग

Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी

Tags

Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवालLalu Yadav लालू यादवnitish kumar नीतीश कुमारopposition meetingopposition meeting in patnaOpposition meeting in Patna पटना में विपक्ष की बैठकopposition meeting newsopposition meeting nitish kumarOpposition meeting विपक्ष की बैठकUddhav Thackeray उद्धव ठाकरे
विज्ञापन