बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज 26 विपक्षी पार्टियों की महाबैठक हुई. इस मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव में एक साथ लड़कर कैसे भाजपा को मात दी जाए इसपर चर्चा हुई. इसके साथ ही महागठबंधन का नाम I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस है) तय किया गया. कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विपक्षी महाबैठक को लेकर मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों की यह बैठक साफ संकेत दे रही है. भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर बहुत परेशान है.
उधर, दिल्ली में एनडीए की बैठक पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा को लंबे वक्त के बाद एनडीए की याद आ रही है. उन्होंने पहले कहा था कि अब एनडीए की जरूरत नहीं है, भाजपा अकेले ही काफी है. लेकिन अब वे अपने साथी दलों के साथ बैठक कर रहे हैं, इससे साफ पता चल रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है.
बता दें कि आज हुई विपक्षी महागठबंधन की बैठक में विपक्षी महागठबंधन का नाम I.N.D.I.A तय किया गया. जिसका फुल फार्म इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस है. महाबैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि विपक्षी नेताओं की अगली बैठक मुंबई में होगी. जिसकी तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए गठबंधन ‘इंडिया’ का दफ्तर बनेगा.
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मल्लिकार्जुन खरगे से विपक्ष के चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ये सारी बातें मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की अगली बैठक में तय की जाएगी और इसके लिए 11 सदस्यों की कमेटी भी तय की जाएगी. महागठबंधन दल में शामिल सभी दलों की आपसी मतभेदों को लेकर जब खरगे से सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि, ‘भारत और भारत के लोगों को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए आपसी मतभेदों को पीछे करने का निर्णय लिया है.’
यह NDA और INDIA की लड़ाई है, विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी बयान
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…