Parliament Monsoon Session 2023: मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष की बैठक जारी, आगे की रणनीति पर चर्चा

नई दिल्ली: इस समय सड़क से लेकर संसद का माहौल मणिपुर को लेकर गरमाया हुआ है. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक सभी मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं लेकिन जब से सदन का मानसून सत्र चला है कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई है. 20 जुलाई से शुरू हुई संसद की कार्यवाही एक भी […]

Advertisement
Parliament Monsoon Session 2023: मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष की बैठक जारी, आगे की रणनीति पर चर्चा

Riya Kumari

  • July 25, 2023 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इस समय सड़क से लेकर संसद का माहौल मणिपुर को लेकर गरमाया हुआ है. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक सभी मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं लेकिन जब से सदन का मानसून सत्र चला है कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई है. 20 जुलाई से शुरू हुई संसद की कार्यवाही एक भी दिन ठीक से नहीं चल पाई है. बीच में शनिवार और रविवार को दोनों सदनों की छुट्टी रही जिससे भी कार्यवाही बाधित रही. हालांकि आज लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर के मुद्दे पर कुछ चर्चा होने की संभावना जतायी जा रहे है. इसी क्रम में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी बैठक बुलाई है.

 

 

इसी क्रम में संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है. इस बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया को बताया, मैं बैठक के लिए जा रहा हूं और हम सब मिलकर मणिपुर के संबंध में निर्णय लेंगे।

 

मॉनसून सत्र शुरू हो गया लेकिन अभी तक एक भी दिन सत्र ठीक से नहीं चल पा रहा है. विपक्ष लगातार मणिपुर पर चर्चा की बात कर रहा है. सत्र से पहले बीजेपी के संसदयी दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल है. पीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद है. विपक्ष लगातार पीएम मोदी से विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है. इस बैठक में सत्र में पेश किए जाने वाले बिलों पर प्रेजेंटेशन होगी. इसी के साथ सत्र पर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

Advertisement