Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Opposition Meet in Bengaluru : विपक्षी महाजुटान का आज दूसरा दिन, जानिए कल कैसी रही बेंगलुरु बैठक

Opposition Meet in Bengaluru : विपक्षी महाजुटान का आज दूसरा दिन, जानिए कल कैसी रही बेंगलुरु बैठक

नई दिल्ली: बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों के महाजुटान का दूसरा दिन है. कल से इस दो दिवसीय महाबैठक की शुरुआत हुई थी जिसमें 26 दलों के साथ विपक्षी खेमे ने अपना दमखम दिखाया. आज महाबैठक का दूसरा दिन है जहां बेंगलुरु में कई विपक्षी पार्टियां एकत्रित होंगी और लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी आगे […]

Advertisement
Opposition Meet in Bengaluru : विपक्षी महाजुटान का आज दूसरा दिन, जानिए कल कैसी रही बेंगलुरु बैठक
  • July 18, 2023 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों के महाजुटान का दूसरा दिन है. कल से इस दो दिवसीय महाबैठक की शुरुआत हुई थी जिसमें 26 दलों के साथ विपक्षी खेमे ने अपना दमखम दिखाया. आज महाबैठक का दूसरा दिन है जहां बेंगलुरु में कई विपक्षी पार्टियां एकत्रित होंगी और लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी आगे की रणनीति तय करेंगी. दूसरी ओर भाजपा के नेतृत्व वाली NDA ने भी दिल्ली में महाबैठक बुलाई है जिसमें 30 से अधिक दलों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

NDA से मुकाबले का बनेगा प्लान

बता दें, विपक्षी दलों की ये दूसरी बैठक है इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दल एकतत्रित हो चुके थे. हालांकि उस समय केवल 15 दल ही शामिल हुए थे. इस बैठक के मायने अलग निकाले जा रहे हैं जो कांग्रेस के नेतृत्व में हो रही है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार, डीएमके चीफ और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत कई दलों के नेता सोमवार को हुए डिनर में दिखाई दिए थे. बता दें, विपक्षी दलों की महाबैठक के बाद डिनर मीटिंग भी रखी गई थी जिसे लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया था कि इस दौरान सिर्फ अनौपचारिक बातचीत हुई जहां रात का खाना खाया गया.

 

खरगे ने बताई अच्छी शुरुआत

दो दिवसीय महाबैठक के पहले दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्वीट कर लिखा है, ‘अच्छी शुरूआत तो आधा काम पूरा! समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे. हम भारत के लोगों को नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुश और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं. हम ऐसा भारत चाहते हैं जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक सिद्धांतों द्वारा शासित हो. हम ऐसा भारत चाहते हैं जो सबसे कमजोर व्यक्ति को आशा और विश्वास दे. एकजुट हम खड़े हैं, इस भारत के लिए.’

Tags

AAP Arvind Kejriwal Bengaluru bjp BJP Alliance BJP Alliance Meeting congress delhi JP Nadda JP Nadda On Opposition Meeting Lok sabha election 2024 mallikarjun kharge Mamata Banerjee MK Stalin NDA NDA Meeting nda meeting delhi Nitish Kumar Opposition Meet in Bengaluru second day know everything opposition meeting opposition parties Opposition Parties Leader Meeting Opposition Parties Meeting Opposition Parties Unity Opposition PM Candidate PM modi Rahul Gandhi sharad pawar अरविंद केजरीवाल आप एनडीए एनडीए की बैठक एनडीए की बैठक दिल्ली एमके स्टालिन कांग्रेस जेपी नड्डा जेपी नड्डा विपक्ष की बैठक में दिल्ली नीतीश कुमार पीएम मोदी बीजेपी बीजेपी गठबंधन बीजेपी गठबंधन की बैठक बेंगलुरु ममता बनर्जी मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 विपक्ष की बैठक विपक्षी दल विपक्षी दलों की एकता विपक्षी दलों की बैठक विपक्षी दलों के नेता बैठक विपक्षी पीएम उम्मीदवार शरद पवार
Advertisement