October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्ष महाजुटान: दूसरे दिन शुरू हुआ पोस्टर वॉर, पुलिस ने हटाए CM नीतीश के खिलाफ लगे बैनर
विपक्ष महाजुटान: दूसरे दिन शुरू हुआ पोस्टर वॉर, पुलिस ने हटाए CM नीतीश के खिलाफ लगे बैनर

विपक्ष महाजुटान: दूसरे दिन शुरू हुआ पोस्टर वॉर, पुलिस ने हटाए CM नीतीश के खिलाफ लगे बैनर

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : July 18, 2023, 11:02 am IST
  • Google News

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव से पहले देश की सियासत गरमा गई है विशेषकर NDA बनाम UPA की लड़ाई. NDA ने आज दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है जिसमें 30 से अधिक दलों के शामिल होने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर UPA ने भी विपक्षी दलों को एकजुट कर केंद्र में शासित भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में बेंगलुरु में सभी विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक बुलाई गई है जिसका आज दूसरा दिन है.

 

हटाए गए सीएम नीतीश के पोस्टर

विपक्षी दलों के महाजुटान के दूसरे दिन बेंगलुरु की सड़कों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर दिखाई दिए. इन पोस्टर्स पर सीएम नीतीश और विपक्षी दलों की एकता पर निशाना साधते हुए ‘अस्थिर PM उम्मीदवार’ लिखा हुआ था. हालांकि बैठक शुरू होने से कुछ घंटों पहले बेंगलुरु की सड़कों से ये पोस्टर हटा लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल से पुलिस कर्मियों ने बैनर हटा दिए हैं. संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन से पहले पूरे बेंगलुरु में कई जगहों पर ये पोस्टर्स लगाए गए थे.

सीएम नीतीश पर तंज 

दरअसल मंगलवार को बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बल के पास एयरपोर्ट रोड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर्स दिखाई दे रहे हैं. इन पोस्टर्स में विपक्षी दलों की महाबैठक पर तंज कस्ते हुए नीतीश कुमार की फोटो के साथ ‘अस्थिर PM उम्मीदवार’ लिखा है. पोस्टर में इंग्लिश में लिखा है, ‘the unstable prime minister contender’ यानी ‘अस्थिर प्रधानमंत्री दावेदार’. इसके अलावा और भी कई ऐसे पोस्टर्स लगाए गए हैं जो विपक्षी दलों पर तंज कस रहे हैं.

 

एक अन्य पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर के आगे लिखा है, ‘वह आदमी जो पानी के नीचे पुल बनाता है. गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के सुल्तानगंज में निर्माणाधीन ब्रिज ढह गया था. इसी क्रम में सुल्तानगंज ब्रिज को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा है.

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन