Inkhabar logo
Google News
पीएम मोदी के UCC वाले बयान पर विपक्ष को लगी मिर्ची, कहा ये विभाजनकारी भाषण…

पीएम मोदी के UCC वाले बयान पर विपक्ष को लगी मिर्ची, कहा ये विभाजनकारी भाषण…

नई दिल्ली :पीएम मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया.मोदी ने अपने संबोधन में कई बड़ी बातें देश के सामने रखी हैं.इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में समान नागरिक संहिता यानि UCC पर कहा कि देश में एक सेकुलर सिविल कोड होना चाहिए.पीएम मोदी के बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है.विपक्ष ने कहा कि ये विभाजनकारी भाषण है.

कांग्रेस ने लगाया आरोप

सेक्युलर सिविल कोड पर कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने बोला कि यह एक विभाजनकारी भाषण है.वहीं सलमान खुर्शीद ने भ्रष्टाचार के मामले पर कहा उन्होंने अभी तक केवल विपक्ष पर कार्रवाई की है.वह अपनी पार्टी के नेताओं पर कब कार्रवाई करेंगे.सेक्युलर सिविल कोड पर उन्होंने कहा कि संविधान सर्वोपरी है.संविधान जो इजाजत देगा वही होगा.’

इसके अलावा सुप्रिया सुले ने कहा यह बीजेपी की नहीं NDA की सरकार है. इसलिए पीएम मोदी सेकुलर सिविल कोड पर बात कर रहे हैं.

PM मोदी ने UCC को लेकर कही ये बात

UCC को लेकर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर लगातार विचार-विमर्श किया है और निर्देश जारी किया है, ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारी आबादी का एक बड़ा हिस्सा यह मानता है कि हमारा वर्तमान नागरिक संहिता सांप्रदायिक और भेदभावपूर्ण है.मेरा मानना है कि इस मामले पर एक व्यापक चर्चा होनी चाहिए.धार्मिक विभाजन को कायम रखने वाले कानूनों का समाज में कोई स्थान नहीं है.

ये भी पढ़े :कोलकाता रेप कांड पर आग बबूला हुए मोदी, लाल किले से बोले- राक्षसों को फांसी हो

Tags

independence dayPM modipm narendra modiUCCUniform Civil Code
विज्ञापन