KCR की रैली में विपक्ष का जमावड़ा, एकता के पीछे 2024 की रणनीति

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के. चंद्रशेखर राव की आज (18 जनवरी) मेगा रैली हो रही है। बता दें , बीआरएस बुधवार को खम्मम शहर में एक जनसभा आयोजित कर रही है । जानकारी के मुताबिक , इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और समाजवादी […]

Advertisement
KCR की रैली में विपक्ष का जमावड़ा, एकता के पीछे 2024 की रणनीति

Tamanna Sharma

  • January 18, 2023 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के. चंद्रशेखर राव की आज (18 जनवरी) मेगा रैली हो रही है। बता दें , बीआरएस बुधवार को खम्मम शहर में एक जनसभा आयोजित कर रही है । जानकारी के मुताबिक , इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेता भी शामिल हुए है।

राजनीतिक रूप से इस जनसभा को बहुत अहम माना गया है क्योंकि तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बीआरएस होने के बाद पार्टी की यह पहली ऐसी रैली होगी, जिसमें की आम आदमी पार्टी , समाजवादी पार्टी और वाम दलों समेत अलग-अलग विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए है। बीआरएस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बी विनोद कुमार ने मंगलवार को बताया था कि हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर खम्मम में ये जनसभा आयोजित की जाएगी। बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और अन्य नेता बुधवार को खम्मम जाने से पहले हैदराबाद के पास यदाद्री में भगवान लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचे थे और वहां जाकर आशीर्वाद लिया था।

बीजेपी ने साधा विपक्ष पर निशाना

बता दें , बीआरएस की रैली बड़े राजनीतिक मायने में निकाले जा रहे है , क्यूंकि इस साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि केसीआर की नजर इस साल के चुनाव पर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक ,उनकी रैली पर बीजेपी की ओर से भी कई प्रतिक्रिया सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार , सांसद बंदी संजय कुमार ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यदाद्री मंदिर में ले जाने पर केसीआर पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कल्वाकुंतला परिवार के लिए मंदिर एक उद्योग केंद्र बन गए हैं। उनका कहना था कि क्या केसीआर बीआरएस खम्मम जनसभा के मद्देनजर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यह दिखाना चाहते है कि हिंदू मंदिर निवेश का एक बड़ा अवसर है?

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement