भारतीय जनता पार्टी के 39वें फाउंडेशन-डे पर बोलते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. शाह ने 2019 के लिए तैयार हो रहे विपक्षी फ्रंट को बिल्ली, कुत्ता, सांप और नेवला बता डाला. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. शाह ने कहा कि राहुल गांधी हमसे पिछले 4 सालों का हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन देश की जनता आपसे पिछली 4 पीढ़ियों का हिसाब मांग रही है.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष को लेकर विवादित बयान दिया है. मुंबई में एक रैली के दौरान अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों की तुलना कुत्ते, बिल्ली, सांप और नेवले से की है. मुंबई में भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि 2019 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. चुनावों से पहले बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष पर उन्होंने जमकर प्रहार किया.
अमित शाह ने कहा कि मैंने सुना था खि जब बाढ़ आती है तो उसमें सभी पेड़, पौधे और जीव जंतु बह जाते हैं. बस अकेला वट-वृक्ष बच जाता है. इस बाढ़ से बचने के लिए सांप भी उस वट-वृक्ष पर चढ़ जाता है, नेवला भी चढ़ जाता है, कुत्ता भी चढ़ जाता है. अब ये मोदी जी की जो बाढ़ आई है उससे घबराकर सभी कुत्ते, बिल्ली, सांप और नेवला इकट्ठे होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी का स्वर्णिम काल नहीं आया है. बीजेपी का स्वर्णिम काल तब होगा जब पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी भाजपा की सरकार बन जाएगी.
हालांकि, बाद में अमित शाह ने कुत्ते-बिल्ली और सांप वाले अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से बुरा ना मानने की अपील की. शाह ने कहा कि उन्होंने यह बयान इसलिए दिया था क्योंकि आमतौर पर विपक्षी पार्टियां इस तरह से एकजुट नहीं होतीं. उन्होंनें कहा कि जिस तरह से विभिन्न विचारधाराओं वाली पार्टियां सपा और बसपा साथ आ रही हैं उन्हें मेरे बयान का बुरा नहीं मानना चाहिए.
बीजेपी को समझने के लिए जाननी होंगी ये 38 बातें
ओडिशा पहुंचे अमित शाह ने दलित के घर खाया खाना, पटनायक सरकार को बताया फुंका ट्रांसफॉर्मर