नई दिल्ली। विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने को लेकर देश में जबरदस्त राजनीति की जा रही है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल विनेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। राज्यसभा में आज विपक्षी पार्टियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की तो जगदीप धनखड़ ने मना कर दिया।
सभापति ने कहा कि विनेश के लिए पूरा देश दुखी है। यहां राजनीतिकरण मत करो। उसे वो सब मिलेगा जो पदक विजेता को मिलना चाहिए। हम पूरा सम्मान देंगे। उसकी पूरी सहायता करेंगे। आप सबसे आग्रह है कि इस पर राजनीति करना छोड़ दो। इसके बाद विपक्षी नेताओं ने सदन से वाकआउट कर दिया। फिर धनखड़ नाराज हो गए और कहा कि इस पवित्र सदन को अराजकता केंद्र बनाना चाहते हैं। अध्यक्ष की गरिमा धूमिल करना चाहते हैं।
धनखड़ ने आगे कहा कि सदन इस वक़्त देश की रूलिंग पार्टी के अध्यक्ष को यहां पर देख रही है। विपक्षी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी यहां उपस्थित है। हाल के दिनों में मैं देख रहा हूं कि जिस तरह से पत्र, अखबार और शब्दों के माध्यम से मेरे खिलाफ गलत टिप्पणी की जा रही है। ये चुनौती ये मुझे नहीं बल्कि सभापति पद को दे रहे हैं। ये लोग ऐसा सोचते हैं कि इस पद पर बैठा आदमी पद के लायक नहीं है। धनखड़ ने कहा कि मुझे जितना सदन का समर्थन मिलना चाहिए था वो नहीं मिला। मैं भाग नहीं रहा हूं लेकिन जयराम नरेश आप मुझपर हंसिए मत। मैं कुछ समय के लिए यहां बैठने में सक्षम नहीं हूं।
राहुल पर मेहरबान पाकिस्तान ने भेजे आम, भाजपा ने पूछा पड़ोसी आम भेज रहा या साजिश का पैगाम!
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…