नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस दुर्घटना में दो सवारी गाड़ी और एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई हैं. अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच विपक्ष लगातार रेल मंत्री को इस्तीफा […]
नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस दुर्घटना में दो सवारी गाड़ी और एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई हैं. अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच विपक्ष लगातार रेल मंत्री को इस्तीफा देने के लिए कह रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा इस समय राजनीति करने का समय नहीं है. मौजूदा समय मैं सिर्फ काम पर फोकस कर रहा हूं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी. जांच में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार पर यात्रियों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा कि रेल मंत्री जी रिटायर्ड आईएस ऑफिसर है और उड़ीसा कैडर में ही रहे हैं. ये रेल हादसा भी वहीं हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि इतिहास में एक उदाहरण है कि एक रेल हादसे के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन हम मोदी सरकार के किसी मंत्री से इस्तीफे की कोई उम्मीद नही कर सकते हैं. यदि थोड़ी सी भी शर्म बची होगी तो इस्तीफा दे दें.
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जनता को गुमराह करने के लिए वन्दे भारत और नए स्टेशन की डींगे हांक रही है, लेकिन सुरक्षा के मानक ठीक करने के लिए कुछ नहीं कह रहीं है. यदि ईमनदारी से सुरक्षा सिस्टम ठीक करने के लिए काम किया होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. आखिर इन मौतों का कौन ज़िम्मेदार है.
ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?