Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अडानी और संभल विवाद पर विपक्ष ने किया हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

अडानी और संभल विवाद पर विपक्ष ने किया हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

नई दिल्ली :संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है.संसद के पहले दिन का कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. बता दें आज सुबह 11 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, जिसे कुछ ही देर बाद सदन की कार्यवाही थोड़े देर के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीं फिर से […]

Advertisement
Parliament
  • November 27, 2024 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली :संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है.संसद के पहले दिन का कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. बता दें आज सुबह 11 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, जिसे कुछ ही देर बाद सदन की कार्यवाही थोड़े देर के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीं फिर से जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई लोकिन विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा. जिसके वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. अडानी और संभल विवाद को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा कर रहा था. वहीं 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर दोनों सदनों में कार्यवाही नहीं हुई थी.

कांगेस ने किया हंगामा

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए और अडानी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाने लगे. कुछ सदस्य कार्यस्थगन के नोटिस का भी जिक्र करते सुने गए. सपा सदस्यों ने संभल की घटना को उठाने का प्रयास किया.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू किया. कांग्रेस और सपा के कई सदस्य लोकसभा स्पीकर के समीप पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.

स्थगित की कार्यवाही

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के सदस्य अरुण गोविल ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछा जिनका विभाग के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया. उस समय कांग्रेस के सदस्य लोकसभा स्पीकर बिड़ला के आसन के नजदीक के पहुंच गए. वहीं स्पीकर ओम बिरला ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. हालांकि, इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा और विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी.

ये भी पढ़े: दिख नहीं रहा चुन-चुन कर मारे जा रहे! हिंदुओं पर हुआ अत्याचार तो भड़के राजा भैया ने मोदी के सामने रखी बड़ी मांग

Advertisement