Inkhabar logo
Google News
'इंडिया' गठबंधन की अहम बैठक आज, सीट बंटवारे समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

'इंडिया' गठबंधन की अहम बैठक आज, सीट बंटवारे समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ की बैठक दिल्ली के अशोका होटल में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति को लेकर मंगलवार (19 दिसंबर) को होने जा रही है। गठबंधन इंडिया में शामिल दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक ऐसे समय पर होगी जब हाल ही में हुए मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं। इसमें हिंदी भाषी राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा तो वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में बरकरार रही।

मीटिंग की बड़ी बातें-

  1.  विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दिल्ली पहुंच चुके हैं।
  2. विपक्षी गठबंधन इंडिया के पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 के आम चुनावों के बाद फैसला किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि गठबंधन सीट बंटवारे समेत सभी मुद्दों को सुलझा लेगा। बनर्जी ने उम्मीद जताई कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, टीएमसी और लेफ्ट एकसाथ आ सकते हैं।
  3. इस बीच टीएमसी ने कहा कि कांग्रेस को अपनी जमींदारी संस्कृति को त्यागकर ममता बनर्जी जैसे वरिष्ठ नेताओं को गठबंधन के चेहरे के तौर पर पेश करने की दिशा में काम करना चाहिए। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कोलकाता में कहा कि तीन राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस को इससे सीख लेनी चाहिए।
  4. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद ने दावा किया कि ‘इंडिया’ अगले साल होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन का अच्छा भविष्य है। बैठक में शामिल होने के लिए सभी नेता आ रहे हैं। ऐसे में हम प्रधानमंत्री मोदी का हरा देंगे।
  5. विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं तथा रणनीति बनाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीट के बंटवारे और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से बात होगी।

Tags

congresshindi newsIndiaINDIA I.N.D.I.A MeetingINDIA meetingindia newsIndia News In HindiinkhabarLalu yadavLok sabha election 2024Mamata BanerjeeNitish Kumar
विज्ञापन