Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Operation Urban Naxal: माओवादी संपर्क के आरोप में एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी पर अरुंधति रॉय बोलीं- इमरजेंसी

Operation Urban Naxal: माओवादी संपर्क के आरोप में एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी पर अरुंधति रॉय बोलीं- इमरजेंसी

पूणे पुलिस द्वारा कोरेगांव हिंसा को लेकर देशव्यापी छापेमारी में 5 एक्टिविस्टों को गिरफ्तार किए जाने को लेकर जानी मानी लेखिका-कार्यकर्ता अरुंधती रॉय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरेआम लोगों की हत्या करने वालों पकड़ने की जगह वकीलों , लेखकों और कवियों को पक़ड़ा जा रहा. ये इमरजेंसी की स्थिति है.

Advertisement
ARUNDHATI RAO
  • August 28, 2018 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जानी मानी लेखिका-कार्यकर्ता अरुंधती रॉय ने आज कई शहरों में पुलिस की छापेमारे में कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों को गिरफ्तार किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि ये बिल्कुल खतरनाक है. उन्होंने इस स्थिति की तुलना आपातकाल के साथ कर दी. बता दें कि पूणे पुलिस ने भीमा कोरेगांव हिंसा में शामिल होने के आरोप में मंगलवार को देशव्यापी छापेमारी में 5 एक्टिविस्टों को गिरफ्तार किया है. ये लोग माओवादी शुभचिंतक हैं और दक्षिणपंथी संगठन इन्हें शहरी नक्सली भी कहते हैं. गिरफ्तार लोगों में सुधा भारद्वाज, अरुण फेरीरा, वर्नान गोनजाल्विज, गौतम नौलक्खा और वरवर राव शामिल हैं. इन्हें दिल्ली, फरीदाबाद, गोवा, मुंबई, थाणे, रांची और हैदराबाद में उनके घरों से गिरफ्तार किया गया.

अरुंधति ने कहा है कि सरेआम लोगों की हत्या करने वालों और लिंचिंग करने वालों की जगह वकीलों, कवियों, लेखकों, दलित अधिकारों के लिए लड़ने वालों और बुद्धिजीवियों के यहां छापेमारी की जा रही हैं. इससे पता चलता है कि भारत किस ओर जा रहा है. हत्यारों को सम्मानित किया जाएगा, लेकिन न्याय और हिंदू बहुसंख्यकवाद के ख़िलाफ़ बोलने वालों को अपराधी बनाया जा रहा है. क्या ये आने वाले चुनावों की तैयारी है? हम ऐसा नहीं होमे देंगें. हमें साथ आना होगा वरना जीने की आजादी खो देंगें. ये हालात किसी इमरजेंसी से कम नहीं.’

इसके अलावा इस रेड पर मानवाधिकार संस्थान एमनेस्टी इंडिया ने कहा है कि सरकार को डर के माहौल बनाने की बजाय लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी, सहयोग और शांतिपूर्ण असेंबली के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए.

पीएम मोदी की हत्या की कथित साजिश में माओवादियों पर देशव्यापी छापे, गौतम नौलक्खा और वरवरा राव गिरफ्तार

तो क्या सच में चल रही पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश? महाराष्ट्र पुलिस को मिले सबूत

Tags

Advertisement