ड्रोन और हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन शुरू, कश्मीर में छिपे 7 आतंकियों को ढूंढ रही सेना

श्रीनगर: बीते दिन यानी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ। खबर के मुताबिक, हमले में पांच जवान शहीद हो गए।आतंकवादी संगठन People’s Anti Fascist Front (PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। PAFF का कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से बताया जाता है। इस संगठन की चर्चा पहली बार तब हुई थी जब 2019 में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाया गया था। आपको बता दें, इसी हमले से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है।

 

➨ हमले से जुड़ी अहम खबर

आपको बता दें, पुंछ में भारतीय सेना के जवानों पर हुए हमले को लेकर नई जानकारी सामने आई है। आपको बता दें, आतंकवादी हमले के स्थल के आसपास दो समूहों के 6-7 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चला। इन आतंकियों ने घात लगाकर भारतीय सेना के वाहन पर हमला किया, जिसमें सेना के 5 सपूत शहीद हो गए। पहले ट्रक पर ग्रेनेड फेंके गए, फिर तीन तरफ से गोलीबारी की गई, इसके बाद ट्रक के फ्यूल टैंक में आग लग गई।

J&K | The terrorists are suspected to be from LeT and are from Pakistan. More details are being ascertained about their route of ingress into the area. Search is being conducted extensively in the area where multiple cave-type natural structures are present. More details awaited:…

— ANI (@ANI) April 21, 2023

 

➨ड्रोन और हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन शुरू

ख़बरों से पता चला है कि भारतीय सेना ने निगरानी ड्रोन और हेलीकॉप्टर के साथ विशेष बलों की कई टीमों का गठन किया है। सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीमें मिलकर इस ऑपरेशन पर काम करेंगी। सूत्रों का कहना है कि हमले में शामिल आतंकवादी पाकिस्तान के हैं और उनके लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य होने का संदेह है। वह इलाके में कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। वहां सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यहां कई गुफा जैसी संरचनाएं भी हैं। हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह सोनो स्टेटी उचिसी के इस आतंकी हमले में शहीद होने की खबर है।

 

➨ इस वक़्त हुआ हमला

खबर के मुताबिक, ट्रक में मौजूद जवान सब्जी और कुछ बाकी सामान लेकर जा रहे थे। सेना ने कहा कि आतंकवादियों ने भारी बारिश और खराब दृश्यता का फायदा उठाकर हमला किया। साल 2021 में जिस जगह पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यह हमला उसी जगह के पास हुआ है। हमले के बाद भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश भी शुरू कर दी। सूचना मिली है कि नेशनल डिटेक्टिव एजेंसी पुंछ पहुंच गई है। एजेंसी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Tags

army jawanarmy planarmy soldiersfire in army vehiclefive killed in jammu terror attackJammu KashmirJammu Terror AttackLashkar-e-Taibamartyrpakistan anglePoonchPoonch attackpoonch newsPoonch Terror AttackTerror Attackterror attack in jammu kashmirterror attack poonchजम्‍मू-कश्‍मीरजवान शहीद"पुंछवाहन में आगसेना के वाहन में आग
विज्ञापन