Operation Kaveri: सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली पंहुचा विमान, किया पीएम का शुक्रिया

नई दिल्ली: सूडान में छिड़े गृहयुद्ध के दौरान वहां फंसे भारत के नागरिकों को निकालने के लिए सरकार भारतीय सेना की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इसको देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने सोमवार यानी 24 अप्रैल को जानकारी देते हुए बताया कि युद्ध में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सरकार की तरफ से ऑपरेशन कावेरी को शुरू किया गया है. इसी के चलते लगभग 360 यात्रियों को लेकर विमान दिल्ली पंहुचा है.

India welcomes back its own. #OperationKaveri brings 360 Indian Nationals to the homeland as first flight reaches New Delhi. pic.twitter.com/v9pBLmBQ8X

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 26, 2023

कल बुधवार (26 अप्रैल) को करीब 360 भारतीयों को जेद्दा से रवाना हुई फ्लाइट रात तकरीबन 9 बजे राजधानी दिल्ली के आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट पर पंहुचा है. वहीं इससे पहले केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने फ्लाइट को जेद्दा से रवाना करने बाद इसकी सूचना दी थी कि विमान यहां से रवाना हो गया है. साथ ही वो अपने परिवार वालों से जल्दी ही मिल पाएंगे. वहीं दूसरी तरफ देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्वीट के जरिए बताया कि भारत अपनों की वापसी का स्वागत करता है. दरअसल ऑपरेशन कावेरी के तहत करीब 360 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया. वहीं अब पहली उड़ान नई दिल्ली पहुंच गई है.

#WATCH | A special flight, carrying 360 Indian evacuees from Sudan, lands in Delhi from Jeddah, Saudi Arabia pic.twitter.com/v7WmyR9sDm

— ANI (@ANI) April 26, 2023

जानें हर राज्य से कितने यात्री?

मिली जानकारी के मुताबिक सूडान से सऊदी अरब होते हुए भारत आ रहे यात्रियों की सारी डिटेल्स राज्यवार दी गई है. बता दें इस दिल्ली पहुंचे विमान में असम के 3 यात्री, बिहार के 98 यात्री, छत्तीसगढ़ का 1 यात्री, दिल्ली के 3 यात्री, हरियाणा के 24 यात्री, हिमाचल प्रदेश के 22 यात्री, झारखंड के 6 यात्री, मध्य प्रदेश के 4 यात्री, ओडिशा के 15 यात्री, पंजाब के 22 यात्री, राजस्थान के 36 यात्री, उत्तर प्रदेश के 116 यात्री, उत्तराखंड के 10 यात्री और पश्चिम बंगाल के 2 यात्री मौजूद थे.

वहीं सूडान में फंसे रहने के बाद वापस लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा कि भारत सरकार ने हमारा बेहद समर्थन किया. यह बहुत बड़ी बात है कि हम सब यहां सुरक्षित पहुंच गए क्योंकि यह काफी खतरनाक था. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सरकार को धन्यवाद देती हूं. साथ ही वापस लौटे सभी यात्रियों ने भारत सरकार की सफलता के नारे लगाए.

यह भी पढ़े : 

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे

Tags

evacuation from sudanindian in sudanindians rescued from sudanindians return from sudankhartoum sudanoperation kaveri to evacuate indians in sudanoperation kaveri to rescue indiansoperation kaveri to rescue indians in sudanRescue Operationrescue operation continuesSudanSudan clashesSudan Conflictsudan coupSudan crisisSudan fightingsudan latest newssudan militarySudan Newssudan protestssudan violencesudan war
विज्ञापन