नई दिल्ली, Operation Ganga: यूक्रेन और रूस युद्ध में अगर भारत को सबसे ज्यादा चिंता है तो वो है यूक्रेन में फंसे अपने भारतीय छात्रों की. इस बीच अब ख़बर आ रही है कि यूक्रेन से 219 भारतीयों को लेकर स्वदेश लेकर पहली फ्लाइट लौटी है. जिसकी मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है.
जहां आज लगातार तीसरे दिन यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है जानकारी के मुताबिक रूसी सेना राजधानी कीव में दाखिल हो चुकी है. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्स्की का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आने वाले कुछ घंटों में रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्ज़ा कर सकता है. लेकिन इन सभी दहशत के बीच भारत के लिए अच्छी खबर है जहाँ यूक्रेन से 219 भारतीय ऑपरेशन गंगा के तहत स्वदेश लौट आए हैं. ये सभी भारतीय मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे हैं.
यूक्रेन से लौटे 219 भारतीय छात्रों से मिलने खुद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एयरपोर्ट पहुंचे हैं. स्वदेश लौटकर छात्रों ने भारत सरकार का आभार जताया है. बता दें कि ये सभी छात्र ऑपरेशन गंगा के तहत भारत लाए गए हैं.
इस बीच फ्लाइट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय राजदूत नागरिकों को एक भावुक संदेश देते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में रोमानिया में भारत के राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने विमान के अंदर बैठे भारतीय नागरिकों को खास संदेश दिया है. वे कहते हैं, “भारत सरकार सभी को निकालने के लिए दिन-रात काम कर रही है और हमारा मिशन तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि हम यूक्रेन में फंसे अंतिम व्यक्ति को निकाल न लें.” उन्होंने विमान के माइक से यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों से कहा कि वे इस दिन यानी 26 फरवरी को लिख कर रख लें, ये दिन उन्हें ज़िंदगी भर याद रहने वाला है. उन्होंने कहा, “जब भी जीवन में चीजें मुश्किल लगे तब इस दिन को याद करें.”
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…