श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकियों के द्वारा टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. बता दें कि हर दिन आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ऑलआउट के तहत देर रात हुए एनकाउंटर में एक और आतंकी मारा गया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात तक मुठभेड़ चली जिसमें इस वारदात को अंजाम दिया गया. रविवार को सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है जिसमें से कुपवाड़ा में दो आतंकी और कुलगाम मुठभेड़ में 4 आतंकी शामिल हैं।
बता दें कि बीती रात दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका जताई गई थी. पुलिस ने बताया कि जिले के छटपोरा में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर आधी रात के बाद तलाशी अभियान चलाया गया, तभी छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने फायरिंग करते हुए सुरक्षा घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम कर दिया. इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया. पूरे इलाके को जवानों ने घेरकर रखा है ताकि आतंकी भाग न निकलें।
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन लोलाब के जंगलों से गिरफ्तार आतंकी शौकत अहमद की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद एनकाउंटर में 4 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए. ये चारो आतंकी जैश के लिए काम करते थे और पुलिस जवानों पर हुए हमलों में शामिल थे।
यह भी पढ़ें :
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…