Operation Ajay: इजरायल से 235 लोगों की हुई स्वदेश वापसी, भारतीयों को लेकर दिल्ली लौटी दूसरी फ्लाइट

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण से भारत वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए चिंतित है। भारतीय नागरिकों की इजरायल से सकुशल वापसी के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत इजरायल से भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली पहुंच गया है। बता दें कि 235 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान आज दिल्ली पहुंचा है।

अब तक 447 भारतीयों की वापसी

भारतीय नागरिकों के दूसरे विमान में दो नवजात समेत 235 नागरिक शामिल रहे। बता दें कि इन्हें शुक्रवार को इजरायल से सुरक्षित बाहर निकाला गया था। स्थानीय समय के अनुसार, रात 11 बजे इजरायल से विमान ने उड़ान भरी थी। बता दें कि एक दिन पहले ही 212 भारतीयों को विशेष विमान द्वारा भारत लाया गया था। इस ऑपरेशन के तहत केवल उन्हीं लोगों को इजरायल से लाया जा रहा है, जो लोग वहां से आने के इच्छुक हैं।

जारी रहेगा ऑपरेशन

इजरायल में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि शनिवार को भी भारतीय नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया जारी रहने वाली है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दूतावास ने आज विशेष उड़ान के लिए रजिस्टर्ड भारतीय नागरिकों के अगले जत्थे को ईमेल कर दिया है और बाद की उड़ानों के लिए अन्य रजिस्टर्ड लोगों को भी मैसेज भेजा जाएगा। बता दें कि यात्रियों का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर हो रहा है।

Tags

HamasIndia Israel Evacuation PlanIndia Israel Indians Evacuation Planisraeloperation ajayOperation Ajay ExplainedOperation Ajay of IndiaOperation Ajay Second BatchWhat is Operation Ajayइजरायलइजरायल में भारतीयइजरायल से भारतीयों की वापसीऑपरेशन अजयऑपरेशन अजय की खबरेंहमास
विज्ञापन