नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण से भारत वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए चिंतित है। भारतीय नागरिकों की इजरायल से सकुशल वापसी के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत इजरायल से भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली पहुंच गया है। बता दें कि 235 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान आज दिल्ली पहुंचा है।
भारतीय नागरिकों के दूसरे विमान में दो नवजात समेत 235 नागरिक शामिल रहे। बता दें कि इन्हें शुक्रवार को इजरायल से सुरक्षित बाहर निकाला गया था। स्थानीय समय के अनुसार, रात 11 बजे इजरायल से विमान ने उड़ान भरी थी। बता दें कि एक दिन पहले ही 212 भारतीयों को विशेष विमान द्वारा भारत लाया गया था। इस ऑपरेशन के तहत केवल उन्हीं लोगों को इजरायल से लाया जा रहा है, जो लोग वहां से आने के इच्छुक हैं।
इजरायल में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि शनिवार को भी भारतीय नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया जारी रहने वाली है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दूतावास ने आज विशेष उड़ान के लिए रजिस्टर्ड भारतीय नागरिकों के अगले जत्थे को ईमेल कर दिया है और बाद की उड़ानों के लिए अन्य रजिस्टर्ड लोगों को भी मैसेज भेजा जाएगा। बता दें कि यात्रियों का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर हो रहा है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…