September 29, 2024
FD Account:  घर बैठे आसानी से खोलिए FD, जानिए ये आसान स्टेप्स

FD Account: घर बैठे आसानी से खोलिए FD, जानिए ये आसान स्टेप्स

नई दिल्ली। आजकल युवाओं की FD (Fixed deposit) में रुची बड़ती जा रही है। क्योंकि यहां पर पैसों के निवेश पर कोई रिस्क नहीं होता है और साथ ही मिलने वाला रिटर्न भी निश्चित होता है। ऐसे तो बैंकों में जाकर एफडी खोली जा सकती है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप घर बैठे आसानी से ऑनलाईन एफडी खोल सकते हैं।

एफडी खोलने में नहीं है कोई रिस्क

पैसा निवेश करने के कई सारे माध्यम होते हैं। कुछ इंवेस्टमेंट में रिस्क ज्यादा होता है, तो कुछ में रिस्क कम होता है या नहीं होता है। ऐसा एक माध्य एफडी भी है, FD में पैसा निवेश करने पर कोई रिस्क नहीं होता है और साथ ही एक निश्चित राशि भी मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप घर बैठे आसानी से ऑनलाईन एफडी खोल सकते हैं।

एफडी के लिए नेट बैंकिंग जरुरी

बता दें कि अगर आपको घर बैठे एफडी खोलना है, तो इसके लिए आपके पास ऑनलाइन नेट बैंकिग की सुविधा होनी चाहिए, जिसके बाद आपको नीचे दिए हुए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। गौरतलब है कि FD Account खोलने के लिए अलग-अलग बैंकों या NBFC में अलग-अलग प्रकियाएं, लेकिन यहां पर हम आपको FD Account Online खोलने के लिए आसान प्रकियाओं को बता रहे हैं।

1- सबसे पहले किसी बैंक या एनबीएफसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए, जहां पर आपको एफडी चालू करवानी है।

2- नेट बैंकिग में अपना रजिस्टर करें।

3- इसके बाद लॉगइन करने के बाद आप ओपन एफडी अकाउंट का विकल्प चुनें।

4- एफडी से जुड़ी आवश्यक विवरण जैसे राशि, अवधि और एफडी के प्रकार को प्रदान करें।

5- FD Account को खोलने के लिए मांगी गई आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।

6- सभी भरे गए विवरणों को एक बार फिर से चेक करके, नेट बैंकिंग के माध्यम से एफडी का पहला भुगतान करें।

7- पेमेंट रसीद को डाउनलोड करने के बात भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट करा लें।

इन आसान स्टेप को करके आप आसानी से FD Account खोल सकते हैं और इसके अलावा आप अपने निवेश को ट्रैक भी कर सकते हैं, इसके अलावा आसान भुगतान, नवीनीकरण और बंद करने जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन