नई दिल्ली : कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर मामले में दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में आज भी ओपीडी सेवा बंद रहेगी. मरीजों के लिए अभी अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं, आईसीयू और इमरजेंसी ओटी की सेवाएं चालू रहेंगी. सरकारी अस्पतालों के रेसिडेंट डॉक्टरों ने घोषणा किया है. दिल्ली की सरकारी अस्पतालों में शैक्षणिक गतिविधियों, वैकल्पिक ओपीडी, वार्ड और ओटी सेवाओं पर रोक जारी रहेगी.
दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स निर्माण भवन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर मरीजों के लिए ओपीडी सेवा देंगे.आज दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स रोड अस्पताल खोलेंगे.
कोलकाता केस में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पिछले कई दिनों से डॉक्टर्स दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. IMA की देशव्यापी हड़ताल पर शनिवार को डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था. सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ओबीडी और ओटी सेवा बंद थी. डॉक्टरों ने दिल्ली के अलग -अलग हिस्सों और निर्माण भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.शनिवार को विरोध प्रदर्शन के बीच अच्छी खबर आई थी. केंद्र सरकार ने डॉक्टरों की मांग मान लिया था. सरकार ने डॉक्टरों को सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया था. सरकार ने कहा कि वह सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट (CPA) को लेकर एक कमेटी बनाएगी. सरकार ने सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से ड्यूटी पर लौटने की अपील की थी.
ये भी पढ़े :कोलकाता रेप केस पर गवर्नर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, सुप्रीम कोर्ट में होगी कल सुनवाई