यूपी: लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा कि सपा के नेता हमसे मिलकर कहते हैं कि जैसे आप घर से निकलकर जनता के बीच में जाते हैं, वैसे ही हमारे नेता को भी कहिए कि वे भी ऐसा करें। कमरे से निकले […]
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा कि सपा के नेता हमसे मिलकर कहते हैं कि जैसे आप घर से निकलकर जनता के बीच में जाते हैं, वैसे ही हमारे नेता को भी कहिए कि वे भी ऐसा करें।
सुभासपा प्रमुख ने आगे कहा कि अखिलेश यादव को अपने बंद कमरे से बाहर निकलकर जनता के बीच में जाने की ज़रूरत है। उन्हें संगठन को गति देने की ज़रूरत है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबरों के मुताबिक वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज है। वहीं, दूसरी तरफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव भी अपने भतीजे अखिलेश से नाराज चल रहे है।
लगभग 27 माह सीतापुर जेल में रहने के बाद बीते दिनों आजम खान रिहा हो गए। जेल से छूटकर अपने गृह जिले पहुंचने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा था कि उनकी तबाहियों में उनके अपनों का बहुत बड़ा योगदान है। रामपुर विधायक ने कहा था कि मेरी तबाहियों में मेरे अपने लोगों का बड़ा योगदान है। अब मालिक से दुआ है कि उनकों सदबुद्धि आये।
बता दे कि रामपुर से विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान कल लखनऊ में हुई सपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं हुए। आजम के साथ ही उनके बेटे और स्वार विधानसभा से विधायक अब्दुल्लाह आजम भी बैठक में शामिल नहीं हुए।
गौरतलब है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी सपा विधानमंडल की बैठक से किनारा कर लिया है. इससे पहले भी शिवपाल मार्च में हुई सपा विधायक दल की बैठक में नहीं गए थे। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें बैठक का न्योता नहीं मिला था।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार