Advertisement

Up Election: OP राजभर का सीएम योगी पर तंज, बोले 10 मार्च को हर तरफ गाना बजेगा- ‘चल संन्यासी मंदिर में’

Up Election 2022  उत्तरप्रदेश, Up Election 2022   उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब अतिंम चरण का मतदान बचा है. प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होना है, जिसके बाद 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच वाराणसी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी […]

Advertisement
Up Election: OP राजभर का सीएम योगी पर तंज, बोले 10 मार्च को हर तरफ गाना बजेगा- ‘चल संन्यासी मंदिर में’
  • March 4, 2022 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Up Election 2022 

उत्तरप्रदेश, Up Election 2022   उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब अतिंम चरण का मतदान बचा है. प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होना है, जिसके बाद 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच वाराणसी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओपी राजभर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को प्रदेश में गाना बजेगा- ‘चल संन्यासी मंदिर में’.

इसके साथ ही उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस तो हमारे साथ लड़ाई में नहीं है, बीएसपी का कोई नामो निशान नहीं है, और बीजेपी का इस बार जाना तय है. ओपी राजभर ने कहा कि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने है, जिसके बाद पहला गाना बजेगा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? और दूसरा गाना बजेगा चल संन्यासी मंदिर में.

रिजल्ट को लेकर बीजेपी हताश

बता दे साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) बीजेपी के साथ गठबंधन में थी, जबकि इस बार वह समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. ओपी राजभर ने कहा कि इस बार बीजेपी इस कदर हताशा में है, कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोड शो करना पड़ रहा है. इस बार बीजेपी पूर्वी यूपी में दहाई का भी आकड़ा नहीं छू पाएगी और गोरखपुर में सीएम योगी को करारी शिकस्त मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement