पटना। एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में आज भारत बंद किया गया है। बिहार में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। वहीं राजधानी पटना में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकरियों ने जोरदार हंगामा किया। इस कारण पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी, जो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने SDM पर ही डंडा चला दिया।
इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। पुलिस की टीम लाठीचार्ज करने के बाद हक्का-बक्का रह गई। सब IAS श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर से माफ़ी मांगने लगे। उन्हें समझाने की कोशिश की गई कि गलती से ऐसा हुआ है। वहीं वीडियो को लेकर लोग काफी मजे ले रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि यह पटना है यहां कुछ भी हो सकता है। वहीं एक ने लिखा है कि काम नहीं करेगा तो यहीं होगा। एक अन्य ने लिखा है कि देखकर लग रहा है कि जानबूझकर मौके का फायदा उठाया है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को फैसला सुनाया था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अंदर ज्यादा पिछड़ों को अलग से कोटा दिया जा सकता है। 7 जजों की संवैधानिक पीठ ने 6:1 के बहुमत से अपना फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि एससी/एसटी आरक्षण के तहत जातियों को अलग से हिस्सा मिल सकता है। आरक्षण का फायदा सबसे अधिक जरूरतमंदों को मिलना चाहिए। अदालत के इसी फैसले के खिलाफ आज भारत बंद किया गया है।
कन्नौज रेप केस में बड़ा खुलासा, पीड़िता की बुआ और सपा नेता नबाव सिंह के बीच 5 साल से था शारीरिक संबंध
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…