लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस वक्त विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस बीच विधानसभा में बुधवार को दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दरअसल, योगी सरकार ने सदन में नजूल भूमि बिल पेश किया, जिस पर बीजेपी के ही विधायकों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने नजूल भूमि विधेयक की आलोचना की. इस दौरान जब संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें टोंका तो विपक्षी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने कहा कि जहां पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को आवास देकर बसाने का काम कर रहे हैं, वहीं आप इस कानून के जरिए उनके घर गिरा देंगे. वाजपेयी ने कहा कि जो लोग नजूल भूमि पर कई वर्षों से रह रहे हैं उसको फ्री होल्ड किया जाए. उन्होंने कहा कि जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के विधायक राजा भैया और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के घर के आसपास 100 मीटर के अंदर में कई लोग रहते हैं. अधिकारियों ने नजूल भूमि को लेकर सरकार को गलत फीडबैक दिया है.
बता दें कि कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी विधानसभा में इस विधेयक का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे लाखों लोग सड़क पर आ जाएंगे. पता नहीं ये कौन सा विकास किया जा रहा है. किन अधिकारियों ने सरकार को ऐसी जानकारी दी है, ये मेरे समझ से परे हैं. अगर अंग्रेंज फ्री होल्ड कर सकते हैं सरकार ये जनहितकारी काम क्यों नहीं कर सकती है.
यूपी में लव जिहाद करने पर सीधे उम्र कैद, योगी सरकार ने पास किया बिल
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…