योगी सरकार के इस कानून का BJP विधायकों ने ही किया विरोध, राजा भैया भी हुए नाराज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस वक्त विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस बीच विधानसभा में बुधवार को दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दरअसल, योगी सरकार ने सदन में नजूल भूमि बिल पेश किया, जिस पर बीजेपी के ही विधायकों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने नजूल भूमि […]

Advertisement
योगी सरकार के इस कानून का BJP विधायकों ने ही किया विरोध, राजा भैया भी हुए नाराज

Vaibhav Mishra

  • July 31, 2024 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस वक्त विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस बीच विधानसभा में बुधवार को दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दरअसल, योगी सरकार ने सदन में नजूल भूमि बिल पेश किया, जिस पर बीजेपी के ही विधायकों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने नजूल भूमि विधेयक की आलोचना की. इस दौरान जब संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें टोंका तो विपक्षी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

बीजेपी विधायक ने क्या कहा

राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने कहा कि जहां पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को आवास देकर बसाने का काम कर रहे हैं, वहीं आप इस कानून के जरिए उनके घर गिरा देंगे. वाजपेयी ने कहा कि जो लोग नजूल भूमि पर कई वर्षों से रह रहे हैं उसको फ्री होल्ड किया जाए. उन्होंने कहा कि जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के विधायक राजा भैया और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के घर के आसपास 100 मीटर के अंदर में कई लोग रहते हैं. अधिकारियों ने नजूल भूमि को लेकर सरकार को गलत फीडबैक दिया है.

राजा भैया ने भी किया विरोध

बता दें कि कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी विधानसभा में इस विधेयक का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे लाखों लोग सड़क पर आ जाएंगे. पता नहीं ये कौन सा विकास किया जा रहा है. किन अधिकारियों ने सरकार को ऐसी जानकारी दी है, ये मेरे समझ से परे हैं. अगर अंग्रेंज फ्री होल्ड कर सकते हैं सरकार ये जनहितकारी काम क्यों नहीं कर सकती है.

यह भी पढ़ें-

यूपी में लव जिहाद करने पर सीधे उम्र कैद, योगी सरकार ने पास किया बिल

Advertisement