September 8, 2024
  • होम
  • Gmail Update: ऑनलाइन शॉपिंग की दुनियां में अब होगा दोगुना मजा, मेल से ही ट्रैक कर सकेंगे ऑर्डर

Gmail Update: ऑनलाइन शॉपिंग की दुनियां में अब होगा दोगुना मजा, मेल से ही ट्रैक कर सकेंगे ऑर्डर

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : December 17, 2023, 12:33 pm IST

मुंबई: ऑनलाइन शॉपिंग अब आम बात हो गई है. ग्रामीण भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. इसके पीछे मुख्य कारण ये है कि ई-कॉमर्स कंपनियां अब गांवों तक भी डिलीवरी करने लगी हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट में प्रवेश के लिए एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरुरत होती है. अपने ऑनलाइन ऑर्डर को ट्रैक करना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि ये शॉपिंग ऐप में ही किया जाता है और आपको हमेशा ऑर्डर अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त होंगी, लेकिन Google इसे आसान बनाने की कोशिश कर रहा है. Google ने आपके ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Gmail में नए फीचर जोड़े हैं.

फेस्टिव सीजन में ऑर्डर ट्रैक करना आसान

Online Shopping Discount,इन 8 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग में हासिल करें ज्यादा  छूट - how to get best offers and discount in online shopping - Navbharat  Times

नए जीमेल अपडेट के बाद आपके ऑनलाइन शॉपिंग ऑर्डर को ट्रैक करना काफी आसान हो गया है. बता दें कि जीमेल पर “Get it by Dec 24 नाम से” एक फ़िल्टर आ रहा ह, जो केवल जीमेल में रीयल-टाइम ऑर्डर अपडेट देखने के लिए इस फ़िल्टर का चयन करें. दरअसल ये सुविधा वेब और मोबाइल दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी.

बता दें कि जीमेल एक बड़ा अपडेट ट्रैकिंग को लेकर आ रहा है. हालांकि इस फीचर के आने के बाद ऑनलाइन ऑर्डर के डीटेल जीमेल पर ही दिखने लगेगा. दरअसल बार-बार आपको शॉपिंग साइट या एप पर जाकर ऑर्डर ट्रैक नहीं करना होगा. इसके अलावा जीमेल उन मेल को डिलीवरी डेट के अनुसार अरेंज करेगा.

Indian Police Force: शिल्पा ने बताया सिद्धार्थ के साथ काम करने का अनुभव, कहा- वो काम से काम रखते हैं

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन