Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Online Registration for gov. OPD : अस्पतालों में इलाज के लिेये नहीं करना होगा इंतजार, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ मिलेगी ये सुविधा

Online Registration for gov. OPD : अस्पतालों में इलाज के लिेये नहीं करना होगा इंतजार, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ मिलेगी ये सुविधा

Online Registration for gov. OPD नई दिल्ली, Online Registration for gov. OPD देश में एम्स (AIIMS) समेत कई अस्पतालों में इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा दी जाएगी. साथ ही मरीज को भी अब खाता खुलवाने का विकल्प भी दिया जाएगा, और इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज सुरक्षित रखे जाएंगे. देश में अखिल भारतीय […]

Advertisement
Online Registration for gov. OPD : अस्पतालों में इलाज के लिेये नहीं करना होगा इंतजार, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ मिलेगी ये सुविधा
  • March 30, 2022 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Online Registration for gov. OPD

नई दिल्ली, Online Registration for gov. OPD देश में एम्स (AIIMS) समेत कई अस्पतालों में इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा दी जाएगी. साथ ही मरीज को भी अब खाता खुलवाने का विकल्प भी दिया जाएगा, और इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज सुरक्षित रखे जाएंगे.

देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) समेत कई बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. अस्पताल में OPD के लिए समय नहीं मिलता है. अब सरकार ने नई व्यवस्था शुरू कर दी है. इलाज के लिए अब अस्पतालों में जाने की कोई जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कर सकेगी. मरीज का आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) अकाउंट भी ओपन हो जाएगा. इसमें इलाज से संबंधित सभी दस्तावेज सुरक्षित रख सकेंगे.

409 अस्पताल लिंक किया गया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के जानकारी के अनुसार देश में 409 अस्पतालों को ors.gov.in वेबसाइट से लिंक दिया गया है. जब मरीज अपॉइंटमेंट के लिए लॉग इन करेगा तब उसको आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट का विकल्प भी मिलेगा.

सुरक्षित रहेंगे सभी रिकॉर्ड

अकाउंट ओपन करने के लिए विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसमें अपॉइंटमेंट के अलावा डॉक्टर की पर्ची, सभी जांच और उसकी रिपोर्ट, इलाज के लिए भुगतान और दवा सहित सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेंगे. हर होल्डर को 14 अंक का एक यूनिक नंबर होगा जो आभा कार्ड पर फोटो के साथ मौजूद रहेगा. जिससे स्तावेजों को बार-बार अस्पताल ले जाने का झंझट खत्म हो जाएगा.

वीडियो कॉल पर एडवाइज

ors.gov.in वेबसाइट से एम्स (AIIMS) समेत देश के 409 अस्पतालों को जोड़ा गया है. वहीं कोई मरीज वीडियो कॉल पर मेडिकल सलाह लेना चाहता है तो इसकी सुविधा दी गई है. कहा जा रहा है कि नेटवर्क में जल्द ही निजी हॉस्पिटल्स को भी जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement