Onion Prices: दिल्ली में प्याज के दाम होंगे कम, मात्र 25 रुपये प्रति किलो पर मिलेगा

नई दिल्ली- प्याज की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। ऐसे में सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। दरअसल, सरकारी एजेंसियां कई शहरों में सस्ते दामों में लोगों को प्याज मुहैया करा रही हैं। इस बीच दिल्ली के लोगों के लिए भी अच्छी खबर आई है। सरकार […]

Advertisement
Onion Prices: दिल्ली में प्याज के दाम होंगे कम, मात्र 25 रुपये प्रति किलो पर मिलेगा

Manisha Singh

  • November 4, 2023 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली- प्याज की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। ऐसे में सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। दरअसल, सरकारी एजेंसियां कई शहरों में सस्ते दामों में लोगों को प्याज मुहैया करा रही हैं। इस बीच दिल्ली के लोगों के लिए भी अच्छी खबर आई है। सरकार अब दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी मात्र 25 रुपये प्रति किलो के भाव पर प्याज उपलब्ध कराएगी।

100 रुपये प्रति किलो हुआ प्याज

बीते एक-दो महीने में देश भर में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ी हैं। कई जगहों पर प्याज के दाम 100 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गया है। साथ ही ये त्योहारों का सीजन भी चल रहा है। इस वजह से सरकार को प्याज की कीमतों को काबू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: Air Pollution In Delhi: दिल्ली की दूषित हवा पर स्पेशलिस्ट ने कहा- अजन्में बच्चों को भी खतरा

मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर मिलेगा सस्ता प्याज

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर प्याज 25 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। केंद्र सरकार ने कहा है कि प्याज की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Advertisement