September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Onion Price Rise: अचानक क्यों बढ़ रहे प्याज के दाम? 100 रुपये/किलो पहुंचने की उम्मीद
Onion Price Rise: अचानक क्यों बढ़ रहे प्याज के दाम? 100 रुपये/किलो पहुंचने की उम्मीद

Onion Price Rise: अचानक क्यों बढ़ रहे प्याज के दाम? 100 रुपये/किलो पहुंचने की उम्मीद

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : October 28, 2023, 7:22 pm IST

नई दिल्ली: नवरात्रि बीतते ही देश में प्याज के दामों में भारी उछाल(Onion Price Rise) देखने को मिला है। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में ही प्याज की कीमत दोगुनी हो गई है। वहीं महाराष्ट्र की एपीएमसी मार्केट में प्याज की कीमत लगभग 60% बढ़कर ₹75/किलो तक पहुंच गई है।

रिटेल वेंडर्स का कहना है कि अभी प्याज के दामों में और बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। इसके दाम 100 रुपए किलो तक भी जा सकते हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते तक प्याज 32 से 40 रुपए प्रति किलो तक के दामों में बिक रहे थे।

क्यों बढ़ रहे प्याज के दाम?

प्याज के दाम बढ़ने(Onion Price Rise) के कई कारण देखे जा रहे हैं। इनमें सबसे बड़ी वजह है मार्केट में प्याज का कम आना। सामान्य दिनों में प्रतिदिन मार्केट में 400 गाड़ी प्याज आता है। पर पिछले 15 दिनों में सिर्फ 250 गाड़ी प्याज ही मार्केट में आ पा रहा है। बता दें कि एक गाड़ी में करीब 10 टन प्याज होता है।

प्याज की कीमतों में उछाल की दूसरी बड़ी वजह है कि इस साल बारिश समय से नहीं हुई और हुई भी तो कम। प्याज उत्पादन वाले राज्यों में बेमौसम बरसात के कारण इसकी बुआई में भी देरी हुई है। इससे अब प्याज उगने में देरी होगी। यानी इसकी सप्लाई में भी देरी होना तय है।

सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

प्याज के बढ़ते दामों को देखकर कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने कहा है कि राज्यों में प्याज का एक्स्ट्रा स्टॉक भेजा जा रहा है। साथ ही सरकार ने 5.07 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा प्याज खरीदा है और आगे 3 लाख मीट्रिक टन और खरीदने वाली है। इससे धीरे-धीरे प्याज की बढ़ती कीमतों को कंट्रोल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: UP: यूपी में इतने वर्ष तक के पुलिस अफसर किए जाएंगे रिटायर, सरकार ने जारी किया आदेश

इस बीच कंज्यूमर अफेयर सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि ये कीमतें नवंबर तक बढ़ सकती हैं, पर दिसंबर में इसमें गिरावट आने की उम्मीद है।

Tags