नई दिल्ली. प्याज के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्याज की कीमत 75 से 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. फिलहाल आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में कमी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. नाशिक में प्याज व्यापारियों की मानें तो उनका कहना है कि प्याज की कीमत गिरने नहीं जा रही है. व्यापारियों के मुताबिक नासिक की मंडी में प्याज की कीमत 4400 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई है. मुंबई में प्याज का थोक भाव 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली सहित देश के कई शहरों में प्याज के मू्ल्य में लगातार इजाफा हो रहा है.
पिछले एक सप्ताह में अगर प्याज की कीमत में 33 प्रतिशत बढ़ी है. वहीं सितंबर महीने में प्याज की कीमत में 70 फीसदी उछाल आया है. इस दौरान किसानों और व्यापारियों ने प्याज की सप्लाई इसलिए कम कर दी है क्योंकि उन्हें भरोसा है कि आने वाले समय में प्याज की कीमत और बढ़ेगी. मुंबई की थोक प्याज मंडी में 140 टन सप्लाई में कमी आई है. जिसकी मार आम लोगों को झेलनी पड़ रही है. नाशिक के एक थोक व्यापारी के मुताबिक आने वाले सयम में प्याज की कीमत और बढ़ेगी. क्योंकि नई फसल आने में अभी एक महीने का वक्त बाकी है.
राजधानी दिल्ली में भी प्याज की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है. सितंबर महीने की शुरुआत में दिल्ली में प्यााज 30-40 रुपये प्रति किलो था. वहीं अब इसकी कीमत बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्याज की कीमत से लोगों को निजात दिलाने के कमर कस ली है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि वह 60 रूपये में बिक रहे प्याज को लोगों को सिर्फ 24 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध कराएंगे. मौजूदा समय में दिल्ली में प्याज की कीमत सेब की कीमत ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 40 से 45 रुपये किलो बिकने वाली प्याज के भाव 80 से 90 रुपये किलो पहुंच गए हैं. वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी प्याज लोगो को रुला रहा है. पटना में इन दिनों एक किलो प्याज की कीमत 70 रुपये हैं.
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…