Onion 35 Rs Per Kg Price In Patna: प्याज की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही है. प्याज इन दिनों देश में 80 से 100 रुपये किलो तक बेची जा रही है. बढ़ती प्याज की कीमतों को देखते हुए बिहार के शीर्ष सहकारी संस्थान बिस्कोमान में लोगों को 35 रुपये प्रति किलोग्राम प्याज बेचा जा रहा है. सस्ती प्याज खरीदने के लिए लोग सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए हैं.
पटना. बिहार के शीर्ष सहकारी संस्थान बिस्कोमान में 35 रुपये प्रति किलोग्राम प्याज बेचा जा रहा है. बिहार में अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे प्याज की कीमत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. शनिवार को प्याज खरीदने के लिए बड़ी ही संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं. लंबी-लंबी कतारों में लगे लोग अपने निर्धारित समय से पहले पहुंच गए हैं.
बिस्कोन भवन के अलावा सभी वार्डों के साथ पटना के सचिवालय के मुख्य द्वार, पाटिलपुत्र पॉलेटेक्निकल मोड़ पर साईं मंदिर के पास, कंकड़बाग बस स्टैंड, राजा बाजार बेली रोड, बोरिंग रोड चौराहे सहित अन्य जगहों पर काउंटर लगाए हैं. इनके अलावा अलग-अलग जगहों पर 12 वैन के जरिए भी सस्सी प्याज बेची जा रही है. बिस्कोने में एक आदमी को केवल 2 किलो प्याज दिया जा रहा है.
काउंटरों पर मौजूद अधिकारी हेलमेट पहने हुए हैं. रोहित कुमार अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एनआई को बताया कि हमने हेलमेट हमने अपनी सुरक्षा के लिए पहना है. यहां भीड़ के कारण पथराव और भगदौड़ की घटनाएं भी हुई हैं. इसलिए खुद की सुरक्षा के लिए हमारे पास एक यही विकल्प था. हमें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है.
22 नवंबर से बिस्कोन पटना के अपने सभी बिक्री केंद्रों से 35 रुपये प्रति किलो के दर से प्याज की बिक्री शुरू गई है. सस्ती प्याज खरीदने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगना शुरू हो जाती है. कतार में खड़े होकर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
प्याज खरीदना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, कहीं भी प्याज सस्ती नहीं है. प्याज के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. कई जगह प्याज का दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम है तो कई जगह प्याज के 100 रुपये प्रति किलोग्राम भी मिल रही है. आम लोगों के लिए प्याज खरीदना काफी मुश्किल है.
Also Read, ये भी पढ़ें- UP Mid Day Meal Crisis: उत्तर प्रदेश में मिड डे मील में मिलावट, एक बाल्टी पानी में एक लीटर दूध मिलाकर दे रहे 81 बच्चों को, वीडियो वायरल
Arrah: Long queues at a Bihar State Cooperative Marketing Union Limited (Biscomaun) counter, earlier today. Onions here are being sold at 35/kg. pic.twitter.com/cAy9uZise4
— ANI (@ANI) November 30, 2019
Patna: Long queues seen to purchase onions from a Bihar State Cooperative Marketing Union Limited (Biscomaun) counter, earlier today. Onions here are being sold at 35/kg pic.twitter.com/mA4NfTVh2u
— ANI (@ANI) November 30, 2019
Patna:Onions at Bihar State Cooperative Marketing Union Limited counter being sold at 35/kg. Officials at counters wearing helmets. Rohit Kumar,official says 'there have been instances of stone pelting&stampedes,so this was our only option. No security has been provided to us.' https://t.co/YVjK1rhzKM pic.twitter.com/yoR6OdSfeu
— ANI (@ANI) November 30, 2019