Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में एक हज़ार शराब की बोतलें, पिस्तौल और कारतूस बरामद, 6 कारोबारी गिरफ्तार

बिहार में एक हज़ार शराब की बोतलें, पिस्तौल और कारतूस बरामद, 6 कारोबारी गिरफ्तार

बिहार: समस्तीपुर के हसनपुर में 6 कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि इनके पास से भारी मात्रा में शराब और अवैध हथियार बरामद हुए है. जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में लगी है. भारी मात्रा में शराब के साथ 6 शराब कारोबारी […]

Advertisement
बिहार में एक हज़ार शराब की बोतलें, पिस्तौल और कारतूस बरामद, 6 कारोबारी गिरफ्तार
  • April 19, 2022 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बिहार: समस्तीपुर के हसनपुर में 6 कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि इनके पास से भारी मात्रा में शराब और अवैध हथियार बरामद हुए है. जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में लगी है.

भारी मात्रा में शराब के साथ 6 शराब कारोबारी गिरफ्तार एक पिस्टल, दो मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल बरामद

बिहार के समस्तीपुर में पुलिस की छापेमारी में आरोपियों के पास से 1056 अंग्रेजी शराब की बोतलें, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए. मामला हसनपुर का बताया जा रहा है.

हसनपुर के एस एच ओ पंकज कुमार का कहना है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. दरअसल, उन्हें सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी शराब की बड़ी मात्रा में देवधा गांव में आने वाले है. पुलिस की छापेमारी के बाद इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी किसी तरह भागने में सफल रहा.

ऐसा मामला बिहार में पहली बार नहीं आया है. बिहार में इतने सख्त कानून व पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद अवैध शराब के धंधे तेज़ी से फल-फूल रहे है. ऐसे में पुलिस ने शराब कारोबारियों पर रोक लगाने के लिए शेष छापेमारी अभियान चला रखा है

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement