दूसरे के बाप को बाप नहीं कहना चाहिए! दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ के विवाद को लेकर बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

यूपी: उत्तर प्रदेश में आए दिन दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने का विवाद जोर पकड़ रहा है। रोजाना इस विवाद से जुडे़ नए पहलू का खुलासा हो रहा है। अब ‘नेमप्लेट’ विवाद में एक बार फिर से नया मोड़ आ गया है। दरअसल इस विवाद को लेकर छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण […]

Advertisement
दूसरे के बाप को बाप नहीं कहना चाहिए! दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ के विवाद को लेकर बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Shweta Rajput

  • July 22, 2024 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

यूपी: उत्तर प्रदेश में आए दिन दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने का विवाद जोर पकड़ रहा है। रोजाना इस विवाद से जुडे़ नए पहलू का खुलासा हो रहा है। अब ‘नेमप्लेट’ विवाद में एक बार फिर से नया मोड़ आ गया है। दरअसल इस विवाद को लेकर छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। आइए जानते हैं क्या बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा?

जानकारी के मुताबिक यूपी में योगी सरकार के दुकानों पर नेमप्लेट वाले मुद्दे को लेकर लिए गए निर्णय के कारण पूरे भारत में सियासत शुरू हो चुकी है। इस विवाद में छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपना बयान दिया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इस मामले में कहना है कि इस फैसले का स्वागत करना चाहिए। इतना ही नहीं एमपी सरकार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस फैसले को लेकर धन्यवाद दिया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि दुकान पर नेमप्लेट लगाया जा रहा है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। परंतु सत्य सबके समक्ष आना चाहिए। सभी को दूसरे के बाप को बाप नहीं कहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी प्रकार से झूठ समाज में न फैल सके और कोई गुमराह ना हो। उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य केवल वहीं तक सीमित है। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव को भी धन्यवाद दिया है।

इस दिन से करेंगे अयोध्या तक यात्रा

जानकारी के मुताबिक छतरपुर में गुरु पुर्णिमा का पर्व बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया है। इसी दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वह छतरपुर बागेश्वर धाम से ओरछा तक नवंबर महीने में पैदल यात्रा निकालेंगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि मथुरा से दिल्ली और फिर लखनऊ होते हुए अयोध्या तक यात्रा निकालेंगे। इस बड़ी यात्रा के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इतनी ही नहीं इस यात्रा में लगभग 10 हजार लोग जुड़ सकते हैं। हालांकि यूपी में दुकानों के आगे नेमप्लेट लगाने के फैसले के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी नेमप्लेट को दुकानों पर लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इस मामले में सीएम मोहन यादव का कहना है कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान पर मोबाइल नंबर के अलावा अपना नाम भी लिखें। इसी बीच उज्जैन में दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ नहीं मिला तो जुर्माना लगेगा।

Also Read…

पर्दे पर हिट हो रही है विक्की-तृप्ति की जोड़ी, जानें ‘बैड न्यूज’ का संडे कलेक्शन

Advertisement