One Rupees Sanitary Napkin Pads Suvidha: केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. अब जन औषधि केंद्रों पर सैनिटरी पैड्स केवल 1 रुपये में मिलेगा, जो फिलहाल 2.50 रुपये में मिलते हैं. देश में मौजूद जन औषधि केंद्रों पर बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन सुविधा 27 अगस्त से 1 रुपये में मिलेंगे.
नई दिल्ली. One Rupees Sanitary Napkin Pads Suvidha:महिला स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने जन आयुषी केंद्रों पर बिकने वाले सैनिटरी नैपकिन की कीमत को वर्तमान में केवल 2.50 रुपये प्रति पीस से घटाकर 1 रुपये कर दिया है. बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन सुविधा 27 अगस्त से नामित केंद्रों पर रियायती मूल्य पर उपलब्ध होगी. इस बात की जानकारी रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी.
उन्होंने कहा कि एक पैक में चार पैड आते हैं, जिनकी कीमत वर्तमान में 10 रुपये है. मंगलवार से इनकी कीमत केवल 4 रुपये होगी. मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम 1 रूपये में ऑक्सो-बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन लॉन्च कर रहे हैं. ये नैपकिन देश भर में 5,500 जन आयुषी केंद्रों पर उपलब्ध होंगे.
#WomenEmpowerment isn't about just featuring successful women, it is about focusing on health, hygiene & comfort of women across the country. Proud to launch #Suvidha now at just ₹1/pad. This will ensure hygienic periods to crores of my sisters and mothers. #SuvidhaHuaSasta pic.twitter.com/HmqEKO1UyD
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 27, 2019
कीमतों में 60 फीसदी की कमी के साथ, उन्होंने कहा, मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने 2019 के आम चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में भाजपा द्वारा किए गए वादे को पूरा किया. मंडाविया ने कहा, “पिछले एक साल के दौरान, इन स्टोरों से लगभग 2.2 करोड़ सेनेटरी नैपकिन बेचे गए हैं. कीमतों में कमी के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि बिक्री में दो गुना से अधिक की वृद्धि होगी. हम अच्छी गुणवत्ता, पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
हालांकि जिस समय ये योजना लॉन्च की गई वहां स्टेज पर कोई भी महिला मौजूद नहीं थी जिसके चलते सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
Where are the women
— 🆎 (@Aadwi_) August 28, 2019
https://twitter.com/suraiya95/status/1166718217961607168?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1166718217961607168&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Findia-news%2Fsuvidha-sanitary-pads-where-are-women-asks-twitter-after-manel-launches-re-1-sanitary-pad-2092158
https://twitter.com/singh_Ankitt/status/1166634711986233344?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1166634711986233344&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Findia-news%2Fsuvidha-sanitary-pads-where-are-women-asks-twitter-after-manel-launches-re-1-sanitary-pad-2092158