Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • One Rupees Sanitary Napkin Pads Suvidha: नरेंद्र मोदी सरकार का महिलाओं को बड़ा गिफ्ट, अब 1 रुपये में मिलेगा सैनिटरी नैपकिन

One Rupees Sanitary Napkin Pads Suvidha: नरेंद्र मोदी सरकार का महिलाओं को बड़ा गिफ्ट, अब 1 रुपये में मिलेगा सैनिटरी नैपकिन

One Rupees Sanitary Napkin Pads Suvidha: केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. अब जन औषधि केंद्रों पर सैनिटरी पैड्स केवल 1 रुपये में मिलेगा, जो फिलहाल 2.50 रुपये में मिलते हैं. देश में मौजूद जन औषधि केंद्रों पर बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन सुविधा 27 अगस्त से 1 रुपये में मिलेंगे.

Advertisement
One rupees sanitary napkin pads suvidha
  • August 29, 2019 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. One Rupees Sanitary Napkin Pads Suvidha:महिला स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने जन आयुषी केंद्रों पर बिकने वाले सैनिटरी नैपकिन की कीमत को वर्तमान में केवल 2.50 रुपये प्रति पीस से घटाकर 1 रुपये कर दिया है. बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन सुविधा 27 अगस्त से नामित केंद्रों पर रियायती मूल्य पर उपलब्ध होगी. इस बात की जानकारी रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी.

उन्होंने कहा कि एक पैक में चार पैड आते हैं, जिनकी कीमत वर्तमान में 10 रुपये है. मंगलवार से इनकी कीमत केवल 4 रुपये होगी. मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम 1 रूपये में ऑक्सो-बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन लॉन्च कर रहे हैं. ये नैपकिन देश भर में 5,500 जन आयुषी केंद्रों पर उपलब्ध होंगे.

कीमतों में 60 फीसदी की कमी के साथ, उन्होंने कहा, मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने 2019 के आम चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में भाजपा द्वारा किए गए वादे को पूरा किया. मंडाविया ने कहा, “पिछले एक साल के दौरान, इन स्टोरों से लगभग 2.2 करोड़ सेनेटरी नैपकिन बेचे गए हैं. कीमतों में कमी के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि बिक्री में दो गुना से अधिक की वृद्धि होगी. हम अच्छी गुणवत्ता, पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

हालांकि जिस समय ये योजना लॉन्च की गई वहां स्टेज पर कोई भी महिला मौजूद नहीं थी जिसके चलते सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

https://twitter.com/suraiya95/status/1166718217961607168?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1166718217961607168&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Findia-news%2Fsuvidha-sanitary-pads-where-are-women-asks-twitter-after-manel-launches-re-1-sanitary-pad-2092158

https://twitter.com/singh_Ankitt/status/1166634711986233344?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1166634711986233344&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Findia-news%2Fsuvidha-sanitary-pads-where-are-women-asks-twitter-after-manel-launches-re-1-sanitary-pad-2092158

PM Modi Fit India Movement 2019 Launch Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने की फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत, कहा- स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज ही भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने का रास्ता

PM Narendra Modi Launch Fit India Movement: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर पीएम मोदी आज करेंगे फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत, जानें इस अभियान की खास बातें

Tags

Advertisement