One Night Police Custody For Goat: आज तक आपने शातिर चोर और बदमाशों को जेल में बंद होने की खबर को सुना होगा लेकिन मध्य प्रदेश के मुरैना शहर से एक बड़ा ही अजीब मामला निकलकर सामने आया है. दरअसल मुरैना शहर में एक बकरे को सारी रात पुलिस लॉकअप में गुजारनी पड़ी. रात पर थाने में बंद रहे बकरे का जुर्म सिर्फ इतना था कि वह एक जज के बंगले में प्रवेश कर गया था. सुबह जब यह बात बकरे के मालिक को पता चली तो वह कोतवाली पहुंचा और अपने बकरे को छुड़ा कर ले गया.
दरअसल ये पूरा किस्सा मुरैना शहर के वाटर वर्क्स कालोनी का है जहां अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अनीफ खान रहते हैं. बाताया जा रहा है कि इसी कॉलोनी में रहने वाले दीपका वाल्मिकी का यह बकरा सुबह से गायब हो गया था. वो घर से भागकर न्यायाधीश के बंगले में जा पहुंचा था. घर में घुसने के लिए वह बंगले की दीवार फांद गया. इस बाद उसने न्यायाधीश के घर मे उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जज ने तुरंत शहर कोतवाली में इसकी सूचना दी. जज से जुड़ा मामला होने की वजह से तत्काल पुलिसकर्मी बंगले में घुसे और बकरे को पकड़कर थाने में बंद कर दिया. बकरे को पूरी रात कोतवाली में गुजारनी पड़ी.
बकरा मालिक दीपक वाल्मिकी ने बताया कि मैंने पूरी तरह से उम्मीद खो दी थी, मैं सोच रहा था किसी ने शायद मेरे बकरे को मार दिया होगा. मैं अपने बकरे की रिपोर्ट लिखाने के लिए जब कोतवाली पहुंचा तो वहां बकरा बंधा देखकर चौंक गया. मैंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि यह बकरा मेरा है जिसके बाद उन्होंने कुछ कागजी कार्रवाई और एक चेतावनी देते हुए बकरा मेरे हवाले कर दिया. एसएचओ शिव सिंह यादव ने बताया कि हमने बकरे को इसलिए लॉकअप में बंद कर दिया क्योंकि कोई भी इसे मीट के लिए मार सकता था. हमने रविवार सुबह इसके मालिक को चेतावनी देकर सौंप दिया.
सोशल मीडिया पर यह खबर खूब वायरल हो रही है. इस पूरे मामले में सबसे रोचक बता यह रही कि जब पुलिस ने जज के बंगले से बकरे को पकड़ा तो वह असमंजस में पड़ गई क्योंकि पुलिसकर्मियों को डर था कि कहीं बकरे को रात में छोड़ दिया और इसे कोई और पकड़कर ले गया तो सुबह जज के सवालों का क्या जवाब देंगे, इसी शंका के चलते पुलिस ने बकरे को रात भर थाने में बंद रखा.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…