नई दिल्लीः एक देश एक चुनाव के मामले पर अब कानून आयोग (लॉ कमीशन) ने देश के सभी बड़े राजनैतिक दलों से विचार-विमर्श करने की बात कही है. इसी मुद्दे पर अब लॉ कमीशन ने 7 और 8 जुलाई को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने पर चर्चा की जाएगी. कानून आयोग इस मामले में एक साथ चुनावों की संभावना और इसकी व्यवहार्यता को जांच रहा है.
बता दें कि इससे पहले भी लॉ कमीशन ने जनता से एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर सुझाव मांगे थे. हाल में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी वन नेशन वन इलेक्शन के मामले में केंद्र सरकार के समक्ष अपनी राय रखी थी. दरअसल राज्य सरकार ने एक देश एक चुनाव कराने के लिए एक कमेटी गठित की थी. पिछले महीने कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी. कमेटी ने उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव 2022 के बजाय 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ कराने की सलाह दी थी.
यूपी सरकार की राय पर अगर केंद्र सरकार संज्ञान लेती है और 2024 लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराती है तो ऐसे में योगी सरकार का कार्यकाल 7 साल का हो जाएगा. दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से विधि आयोग द्वारा इस मामले में गठित कमेटी चाहती है कि दिसंबर 2021 से पहले होने वाले सभी विधानसभा चुनाव 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ करा लिए जाए. कमेटी द्वारा मोदी सरकार को दी गई इस सलाह का विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा- कब होगी लोकपाल की नियुक्ति
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…