One Nation One Election: एक राष्ट्र, एक चुनाव पर गठित समिति ने आम लोगों से मांगी राय, ऐसे देना होगा सुझाव

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव (One Nation One Election) पर गठित समिति ने आम लोगों से राय मांगी है. समिति ने इसके लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी की है. नोटिस में समिति ने कहा है कि देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए मौजूदा कानूनी प्रशासनिक ढांचे में उचित बदलाव करने के लिए आम लोगों से लिखित रूप में सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं. इसके लिए आप 15 जनवरी, 2024 तक सुझाव दे सकते हैं. बता दें कि इस समिति का नेतृत्व पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द कर रहे हैं.

कैसे दें राय?

एक राष्ट्र, एक चुनाव (One Nation One Election) पर गठित समिति ने आम लोगों के सुझावों के लिए एक वेबसाइट और ईमेल जारी किया है. इसे जारी करते हुए समिति ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए कानून में बदलाव के लिए आम जनता अपने सुझाव को समिति की वेबसाइट onoe.gov.in पर पोस्ट कर सकती है या फिर लोग ईमेल द्वारा भी सुझाव भेज सकते हैं. आप अपनी राय देने के लिए sc-hlc@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं.

राजनीतिक दलों से भी मांगी जाएगी राय

बता दें कि हाल ही में इस कमेटी की एक बैठक हुई थी. जिसमें देश में लोकसभा, विधानसभा और नगरीय निकायों सहित दूसरे सभी चुनावों को एक साथ कराने की संभावनाओं पर चर्चा हुई थी. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अगुवाई में हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया था कि सबसे पहले इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों की राय ली जाए. अब जल्द ही सभी राजनीतिक दलों को भी अपना राय देने के लिए समिति द्वारा आमंत्रित किया जाएगा.


Also Read:

Tags

high level committeeHigh Level Committee on one nation one electionhindi newsindia newsIndia News In Hindiinkhabarlatest india news updatesNational News In HindiNews in Hindione nation one election
विज्ञापन