One Nation One Card: आम जनता को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने के लिए अब परेशानी नहीं होगी. नरेंद्र मोदी सरकार ने वन नेशन वन कार्ड योजना शुरू कर दी है. इस योजना के तहत अब एक ही कार्ड के जरिए लोग सभी सार्वजनिक वाहन में टिकट खरीद सकते हैं. ये रुपे कार्ड पेमेंट स्कीम द्वारा संचालित होगी. जानें वन नेशन वन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी.
नई दिल्ली. आम जनता द्वारा सार्वजनिक परिवहन (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) में पेमेंट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई योजना की घोषणा की है. इस योजना का नाम है वन नेशन वन कार्ड. इस वन नेशन वन कार्ड के तहत अब आम जनता एक ही कार्ड के जरिए सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में टिकट खरीद सकती है. इसके अलावा कई और सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. कार्ड एक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, एनसीएमसी कार्ड है. ये नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की रुपे कार्ड पेमेंट योजना द्वारा संचालित है.
जानें कार्ड से जुड़ी अहम बातें
-वन नेशन वन कार्ड किसी भी बैंक द्वारा जारी किए गए रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड की ही तरह है.
-ये रुपे कार्ड पार्टनर बैंक द्वारा डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड में उपलब्ध करया जा सकता है.
-आम डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह रुपे वन नेशन वन कार्ड कॉन्टेक्टलेस कार्ड है जैसे मेट्रो रेल स्मार्ट कार्ड होते हैं.
-रुपे वन नेशन वन कार्ड में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड स्पोर्ट करवाने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.
-नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड स्पोर्ट करने वाले रुपे वन नेशन वन कार्ड 25 से ज्यादा बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा जिसमें एसबीआई और पीएनबी जैसे बड़े बैंक शामिल हैं.
-ये कार्ड पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा भी जारी किया जा सकता है.
-इस कार्ड का इस्तेमाल शॉपिंग करने के अलावा बस, मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) में टिकट की कीमत चुकाने के लिए किया जा सकता है.
-इन कार्ड का इस्तेमाल पार्किंग और टोल के भुगतान के लिए भी किया जा सकता है.
-यह पहल स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित किराया संग्रह गेट स्वागत और स्वीकार नामक एक ओपन लूप स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली द्वारा समर्थित है.
-इसके यूजर्स को एटीएम में 5 प्रतिशत का कैशबैक और विदेश जाने पर खरीदारी पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा.
-ये रुपे कार्ड एटीएम, विदेश में खरीदारी, डिस्कवर और डाइनर क्लब में इस्तेमाल किया जा सकता है.