Advertisement

Manipur में 2 महिलाओं से बर्बरता मामले में पकड़ा गया एक और आरोपी, अब तक 5 गिरफ्तार

इंफाल: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में पुलिस ने अब 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. कल शुक्रवार (21 जुलाई) तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. मणिपुर में 19 जुलाई को सामने आए वायरल वीडियो में 2 महिलाओं को पुरुषों का एक समूह निर्वस्त्र घुमा रहा था. […]

Advertisement
Manipur में 2 महिलाओं से बर्बरता मामले में पकड़ा गया एक और आरोपी, अब तक 5 गिरफ्तार
  • July 22, 2023 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इंफाल: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में पुलिस ने अब 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. कल शुक्रवार (21 जुलाई) तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. मणिपुर में 19 जुलाई को सामने आए वायरल वीडियो में 2 महिलाओं को पुरुषों का एक समूह निर्वस्त्र घुमा रहा था. देशभर में इस शर्मनाक घटना की जमकर आलोचना हो रही है.

पीएम मोदी-सुप्रीम कोर्ट ने भी जताया दुख

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 5वें आरोपी की पहचान यमलेमबाम नुंगसिथोई मैतई के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शर्मनाक वीडियो को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी और दुख जाहिर किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इसने पूरे देश की बेइज्जती की है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

इससे पहले गिरफ्तार किए गए सभी 4 आरोपियों को कल शुक्रवार (21 जुलाई) को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था. जानकारी के अनुसार एक आरोपी को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी बी. फाइनोम गांव में हुई महिलाओं के साथ इस शर्मनाक घटना में शामिल भीड़ का हिस्सा था और उसे वीडियो में पीड़ित महिलाओं में से एक को घसीटते हुए लेकर जाते हुए देखा जा रहा है. बता दें कि पुलिस ने इस आरोपी को थाउबल जिले से गिरफ्तार किया और आरोपी की पहचान हुईरेम हेरादास सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement