पंजाब: कल आप सरकार का होगा एक महीना पूरा, प्रदेशवासियों को मिल सकती है बड़ी सौगात

पंजाब: पंजाब में कल आम आदमी पार्टी को सत्ता में आए 1 महीने पूरे हो रहे हैं और पार्टी एक नया ऐलान करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। कल पंजाब में आम आदमी पार्टी 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान कर सकती है। बता दें कि मान सरकार 1 महीने में ही […]

Advertisement
पंजाब: कल आप सरकार का होगा एक महीना पूरा, प्रदेशवासियों को मिल सकती है बड़ी सौगात

Girish Chandra

  • April 15, 2022 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पंजाब: पंजाब में कल आम आदमी पार्टी को सत्ता में आए 1 महीने पूरे हो रहे हैं और पार्टी एक नया ऐलान करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। कल पंजाब में आम आदमी पार्टी 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान कर सकती है। बता दें कि मान सरकार 1 महीने में ही 25,000 से ज्यादा नौकरियां और एंट्री करप्शन जैसे कई बड़े-बड़े फैसले ले चुकी है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के अधिकारियों के बीच हुई बैठक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उनके आदेश पर ही अधिकारी अरविंद केजरीवाल से मिलने गए थे।

अच्छे मॉडल को अपनाने में क्या बुराई

सीएम भगवंत मान ने कहा कि वे बड़े-बड़े फैसले खुद लेते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे काम के लिए कहीं भी जाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए और अधिकारी मेरे ही आदेश पर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिलने गए थे। इसके साथ ही भगवान मान ने कहा कि इसमें गलत क्या है? मैं अधिकारियों को गुजरात और तमिलनाडु की भेज सकता हूं? उन्होंने कहा कि हमें एक-दूजे प्रदेश से सीखना चाहिए और अच्छे मॉडल को और अपने राज्य में अपनाना चाहिए।

बता दें इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटे जीती थी और पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई। सत्ता में आते ही भगवंत मान ने एक के बाद एक ऐसे फैसले लिए जिसने सभी को चौका दिया।

अभी बीज बोया है थोड़ा वक़्त दो

सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को जालंधर में चुनावी वादों से जुड़े सवालों का मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा था कि अभी तो बीज बोया है और अभी पूछ रहे हो कि आम क्यों नहीं लगे? थोड़ा वक्त तो दो। सारे चुनावी वादे पूरे किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement