आपकी सिर्फ एक गलती से हो जाएगा राशन म‍िलना बंद, जल्द ही कर लें ये काम!

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से गरीबों की हालत को देखते हुए सरकार की ने फ्री राशन की सुव‍िधा शुरू की थी. आज भी सरकार की यह सुविधा जारी है. मालूम हो कि इस दौरान लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे और लाखों लोगों की नौकर‍ियां चली गई थीं. सरकार ने ऐसे लोगों की […]

Advertisement
आपकी सिर्फ एक गलती से हो जाएगा राशन म‍िलना बंद, जल्द ही कर लें ये काम!

Deonandan Mandal

  • May 26, 2022 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से गरीबों की हालत को देखते हुए सरकार की ने फ्री राशन की सुव‍िधा शुरू की थी. आज भी सरकार की यह सुविधा जारी है. मालूम हो कि इस दौरान लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे और लाखों लोगों की नौकर‍ियां चली गई थीं. सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए ही यह न‍िर्णय ल‍िया था. योजना स‍ितंबर 2022 तक जारी रहेगी.

30 जून तक ही होगा आधार से ल‍िंक

केंद्र सरकार ने राशन की सुव‍िधा लेने वालों को राशन कार्ड और आधार को ल‍िंक करवाने का न‍ियम बनाया है. इससे पहले 31 मार्च 2022 की अंत‍िम त‍िथ‍ि थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 जून कर द‍िया गया है. यद‍ि आपने राशन कार्ड को आधार से ल‍िंक नहीं कराया है तो जल्‍दी से करवा लीज‍िए. आगर आप इस नियम का पालन नहीं करते है और जो फ्री राशन की सुव‍िधा आप ले रहें है वह बंद कर दी जाएगी.

सरकार लागू करेगी यह योजना

आगर किसी अनावश्यक कारण आप आधार से राशन कार्ड ल‍िंक नहीं करवा पाये हैं तो जल्‍द यह प्रोसेस पूरा कर लीज‍िए. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ल‍िंक करा सकते हैं. वन कार्ड, वन नेशन योजना के ल‍िए इसे लागू करना जरूरी है.

फ्री राशन म‍िलना हो जाएगा बंद

वन कार्ड, वन नेशन योजना के तहत आप क‍िसी भी राज्‍य में राशन लेने के ल‍िए अधिकृत हैं. आगे आने वाले समय में पूरे स‍िस्‍टम में और पारदर्श‍िता होने की उम्‍मीद है. आधार से ल‍िंक नहीं होने पर आने वाले समय में द‍िक्‍कत होने की संभावना है.

ऐसे ल‍िंक करें राशन कार्ड को आधार से

1. आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
2. यहां ‘Start Now’ पर जाएं फिर क्लिक करें.
3. यहां पर अपना पूरी ड‍िटेल भरें.
4. Ration Card Benefit पर क्लिक करें.
5. अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि डालें.
6. भरने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
8. यह प्रक्रिया पूरी होने पर आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा और आधार से राशन कार्ड लिंक हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement