नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से गरीबों की हालत को देखते हुए सरकार की ने फ्री राशन की सुविधा शुरू की थी. आज भी सरकार की यह सुविधा जारी है. मालूम हो कि इस दौरान लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे और लाखों लोगों की नौकरियां चली गई थीं. सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए ही यह निर्णय लिया था. योजना सितंबर 2022 तक जारी रहेगी.
केंद्र सरकार ने राशन की सुविधा लेने वालों को राशन कार्ड और आधार को लिंक करवाने का नियम बनाया है. इससे पहले 31 मार्च 2022 की अंतिम तिथि थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. यदि आपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी से करवा लीजिए. आगर आप इस नियम का पालन नहीं करते है और जो फ्री राशन की सुविधा आप ले रहें है वह बंद कर दी जाएगी.
आगर किसी अनावश्यक कारण आप आधार से राशन कार्ड लिंक नहीं करवा पाये हैं तो जल्द यह प्रोसेस पूरा कर लीजिए. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लिंक करा सकते हैं. वन कार्ड, वन नेशन योजना के लिए इसे लागू करना जरूरी है.
वन कार्ड, वन नेशन योजना के तहत आप किसी भी राज्य में राशन लेने के लिए अधिकृत हैं. आगे आने वाले समय में पूरे सिस्टम में और पारदर्शिता होने की उम्मीद है. आधार से लिंक नहीं होने पर आने वाले समय में दिक्कत होने की संभावना है.
1. आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
2. यहां ‘Start Now’ पर जाएं फिर क्लिक करें.
3. यहां पर अपना पूरी डिटेल भरें.
4. Ration Card Benefit पर क्लिक करें.
5. अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि डालें.
6. भरने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
8. यह प्रक्रिया पूरी होने पर आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा और आधार से राशन कार्ड लिंक हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें :
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…