नई दिल्ली: 18 साल से फरार आरोपी अब्दुल कवि ने CBI कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बता दें, एक लाख के इनामी अब्दुल कवि की तलाश पुलिस को पिछले 18 सालों से थी. जिसके बाद उसने आज (5 अप्रैल) में खुद को CBI कोर्ट के आगे सरेंडर कर दिया है. अब्दुल कवी माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर्स में शामिल है. बीते दिनों प्रशासन ने उसके ससुराल कटैया में छापा मारा था और उसकी दो बहनों समेत परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लिया था. जानकारी के अनुसार कटैया में अब्दुल की दोनों बहनों का भी ब्याह हुआ है.
बीते दिनों ही ADG भानु भाष्कर ने इनामी राशि को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया था. उसका नाम राजू पाल हत्याकांड में सबसे टॉप पर लिया जाता है जिसे लेकर वह पिछले 18 साल से फरार चल रहा था. बहरहाल उसने आज CBI कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
पिछले 18 साल से फरार चल रहा अब्दुल अब खुद को समर्पित कर चुका है. अतीक के कहने पर उसने भरे बाजार में राजू पाल को गोलियों से भून दिया था. अतीक अहमद और अशरफ का बेहद करीबी बताए जाने वाला अब्दुल कवि राजू पाल के हत्याकांड में सबसे अहम आरोपी नामजद है. बता दें, पुलिस ने 11 मार्च को अब्दुल कवि के भाई को भी जेल भेज दिया था. राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी होने की वजह से 18 साल तक पुलिस उसे तलाशती रही लेकिन ख़ाक छानने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. इस दौरान कई बार यूपी पुलिस पर सवाल भी खड़े किए गए. अब बुधवार को अब्दुल ने खुद को लखनऊ CBI के आगे सरेंडर कर दिया है.
बता दें, कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद को प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. ये सजा 17 साल पुराने मामले में सुनाई गई है जिसमें अतीक अहमद और उसके सहयोगियों को उमेश पाल को किडनैप करने का आरोप था. इसी कड़ी में अतीक अहमद को पेशी के लिए कुछ दिनों पहले ही प्रयागराज कोर्ट लाया गया था. गौरतलब है कि अतीक अहमद इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है जहां से उसे उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की नैनी जेल में सुनवाई के लिए शिफ्ट किया गया था. दूसरी ओर उसके अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी बरेली से प्रयागराज लाया गया था. हालांकि कोर्ट ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरी कर दिया था लेकिन अतीक को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…