कोलकाता. उत्तरी बंगाल में गुरुवार को एक स्कूल में टीचरों की भर्ती को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच भिड़त हो गई जिसमें एक शख्स की जान चली गई. मामला दिनाजपुर जिले के दीराभीत हाईस्कूल का है. घटना में कुल 10 छात्र, पुलिसकर्मी और क्षेत्रिय लोग घायल हुए हैं. मृत युवक की पहचान 19 साल के राजेश सरकार के रूप में हुई है. शख्स की पुलिस की गोली से मौत हुई है. राजेश सरकार स्कूल का पूर्व छात्र था और फिलहाल पास के ही इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहा था.
पुलिस के अनुसार स्कूल में तीन नए शिक्षकों के आने से नाराज छात्रों ने प्रोटेस्ट शुरु कर दिया था. छात्रों का कहना था कि उन्हें लिट्रेचर और साइंस में बंगाली मीडियम के शिक्षक चाहिए. जबकि जो टीचर अप्वाइंट किए गए वो उर्दू और संस्कृत के थे.
जब टीचरों ने स्कूल में घुसने की कोशिश की तो छात्रों ने उन्हें रोक दिया. बाद में गांव वाले और पूर्व छात्रों भी उनके समर्थन के लिए आ गए. छात्रों ने स्कूल के बाहर सड़क भी ब्लॉक कर दी. बाद में जब स्थिति को संभालने के लिए पुलिस पहुंची तो छात्रों ने पीछे हटने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद छात्रों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ दिए. पुलिस ने गोली भी चलाई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.
जवान की बर्बर हत्या पर उबले राजनाथ सिंह, BSF चीफ को आदेश- पाकिस्तानी रेंजर्स को उतारो मौत के घाट
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…