नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे लंबे पॉडकास्ट में पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मैंने बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को न्योता दिया था, मुझे उम्मीद थी कि इससे एक नया अध्याय शुरू होगा। लेकिन मेरी शांति की हर कोशिश का सामना दुश्मनी और विश्वासघात से हुआ है।
पाकिस्तान के लोग शांति चाहते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की जनता, पाकिस्तान के लोग अपने देश में शांति चाहते हैं। मैं पूरी ईमानदारी के साथ आशा करता हैं कि एक दिन पाकिस्तान को सद्बुद्धि आएगी और फिर वह शांति के रास्ते पर आ जाएगा।
आज शाम रिलीज हुआ पॉडकास्ट
बता दें कि अमेरिका के पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 3 घंटे का पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया, जो आज शाम रिलीज हुआ। फ्रिडमैन ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ ये बातचीत उनके जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत है।
पिछले महीने हुआ था ये रिकॉर्ड
गौरतलब है कि पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट रिकॉर्ड करने के लिए लेक्स फ्रिडमैन पिछले महीने भारत के दौरे पर आए थे। भारत दौरे से पहले फ्रिडमैन ने पीएम मोदी के साथ बातचीत करने को लेकर अपनी खुशी और उत्सुकता जाहिर की थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे द्वारा पढ़े गए अब तक के सबसे ज्यादा आकर्षक इंसानों में से एक हैं।