Inkhabar logo
Google News
सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग मामले में 1 गिरफ्तार, दूसरा फरार

सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग मामले में 1 गिरफ्तार, दूसरा फरार

नई दिल्ली: पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में कनाडाई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. कनाडाई पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि उसने ब्रिटिश कोलंबिया में एपी ढिल्लन के घर पर गोलियां चलाने के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का मानना है कि इस मामले में फरार दूसरा आरोपी भारत भाग गया है. ये घटना करीब दो महीने पहले 2 सितंबर को हुई थी. तभी से कनाडाई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान विन्निपेग के 25 वर्षीय अभिजीत किंगरा के रूप में हुई है। आरोपी अभिजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को शुक्रवार को ओंटारियो कोर्ट में पेश किया जाएगा.

video of the shooting outside singer AP Dhillon’s house in Vancouver, Canada #apdhillon https://t.co/tDVLVTXDYa pic.twitter.com/jJqaxWSuTT

— Parmeet Bidowali (@ParmeetBidowali) September 2, 2024

दूसरा आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि दूसरे संदिग्ध आरोपी  के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. दूसरे आरोपी की पहचान 23 वर्षीय विक्रम शर्मा के रूप में हुई है. वह विन्निपेग में रहता था, लेकिन पुलिस अब कह रही है कि वह भारत में है.

 घर पर गोलीबारी का मामला

सितंबर की शुरुआत में कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लन के घर के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई थी. विक्टोरिया द्वीप इलाके में सिंगर के घर के पास गोलियों की आवाज सुनी गई और घर के पास खड़े दो वाहनों में भी आग लगा दी गई. घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग ने ली थी.

ये भी पढ़े:2050 तक इन देशों में होगा हिंदुओं का अंत, बंपर बढ़ेगी मुस्लिम आबादी

Tags

Canadafiring outside the houseLawrence BishnoiSecond accused abscondingSinger AP Dhillon
विज्ञापन