नई दिल्ली: पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में कनाडाई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. कनाडाई पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि उसने ब्रिटिश कोलंबिया में एपी ढिल्लन के घर पर गोलियां चलाने के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का मानना है कि इस मामले में फरार दूसरा आरोपी भारत भाग गया है. ये घटना करीब दो महीने पहले 2 सितंबर को हुई थी. तभी से कनाडाई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान विन्निपेग के 25 वर्षीय अभिजीत किंगरा के रूप में हुई है। आरोपी अभिजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को शुक्रवार को ओंटारियो कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि दूसरे संदिग्ध आरोपी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. दूसरे आरोपी की पहचान 23 वर्षीय विक्रम शर्मा के रूप में हुई है. वह विन्निपेग में रहता था, लेकिन पुलिस अब कह रही है कि वह भारत में है.
सितंबर की शुरुआत में कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लन के घर के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई थी. विक्टोरिया द्वीप इलाके में सिंगर के घर के पास गोलियों की आवाज सुनी गई और घर के पास खड़े दो वाहनों में भी आग लगा दी गई. घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग ने ली थी.
ये भी पढ़े:2050 तक इन देशों में होगा हिंदुओं का अंत, बंपर बढ़ेगी मुस्लिम आबादी
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश…
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर ने सभी को चौंका…
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धोखाधड़ी के मामले में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही…