नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सींट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इस बीच शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच अहम बैठक हुई है. खड़गे के आवास पर 90 मिनट तक चली इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. बताया जा […]
नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सींट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इस बीच शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच अहम बैठक हुई है. खड़गे के आवास पर 90 मिनट तक चली इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि बैठक में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग को फाइनल टच दिया दया है. मालूम हो कि इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर आम आदमी पार्टी के नेताओं की बैठक हुई थी. इस मीटिंग के बाद दोनों दलों के नेताओं ने कहा था कि सब कुछ सही तरीके से चल रहा है.
बता दें कि इससे पहले शनिवार सुबह I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअल बैठक हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन का चेयरपर्सन चुना गया है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर गठबंधन की ओर से इसे लेकर कोई बयान नहीं जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया.
28 दलों वाले I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअल बैठक में सिर्फ 9 पार्टियां ही शामिल हुईं. मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (JDU), लालू यादव और तेजस्वी यादव (RJD), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (AAP), शरद पवार (NCP-शरद पवार), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), सीताराम येचुरी (CPI-M), डी राजा (CPI) और DMK की तरफ से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए.
पश्चिम बंगाल में TMC नेतृत्व करेगी… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान