Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कभी राहुल से घर छिनने पर मनाया था जश्न… अब स्मृति ईरानी को खुद खाली करना पड़ा बंगला!

कभी राहुल से घर छिनने पर मनाया था जश्न… अब स्मृति ईरानी को खुद खाली करना पड़ा बंगला!

नई दिल्ली: तारीख- 22 अप्रैल, 2023, जगह- लुटियंस दिल्ली का 12 तुगलक लेन रोड. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरकारी बंगले पर काफी हलचल दिखाई दे रही थी. बंगले में रखे सामानों को ट्रक में भरा जा रहा था. इस दौरान राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका ने घर के मेन गेट को लॉक किया […]

Advertisement
कभी राहुल से घर छिनने पर मनाया था जश्न… अब स्मृति ईरानी को खुद खाली करना पड़ा बंगला!
  • July 11, 2024 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: तारीख- 22 अप्रैल, 2023, जगह- लुटियंस दिल्ली का 12 तुगलक लेन रोड. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरकारी बंगले पर काफी हलचल दिखाई दे रही थी. बंगले में रखे सामानों को ट्रक में भरा जा रहा था. इस दौरान राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका ने घर के मेन गेट को लॉक किया और चाबी सरकारी अधिकारी को थमा दी. मोदी सरनेम केस में सजा पाने के बाद सांसदी गंवाने वाले राहुल ने अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया था. उनसे घर छिनने पर तत्कालीन मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने जश्न मनाया था. उस वक्त केंद्रीय मंत्री रहीं स्मृति ईरानी ने कहा था कि वह बंगला भारत के लोगों का है ना कि राहुल गांधी का.

अब एक साल आगे चलते हैं. तारीख 11 जून, 2024. जगह- लुटियंस दिल्ली का 28 तुगलक क्रिसेंट. यहां मौजूद सरकारी आवास में पिछले 10 सालों से रह रहीं बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने अपना आधिकारिक बंगला खाली कर दिया. उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा के हाथों 1.5 लाख वोटों से हार झेलनी पड़ी है. जिसके बाद अब स्मृति ने बतौर सांसद और केंद्रीय मंत्री उन्हें अलॉट हुए सरकारी आवास को खाली कर दिया है. बता दें कि चुनाव हारने वाले सांसदों को नई सरकार बनने के एक महीने के अंदर अपना सरकारी बंगला खाली करना होता है.

2019 में राहुल को हरा मचाई थी सनसनी

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाली अमेठी सीट से जीत हासिल कर सनसनी मचा दी थी. उन्होंने इस चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद उन्हें मोदी सरकार 2.0 में महिला एंव बाल विकास मंत्री बनाया था. मालूम हो कि 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी दो सीटों से लड़े थे, जिसमें उन्हें यूपी की अमेठी सीट से हार मिली थी. वहीं, केरल की वायनाड सीट जीतकर वे संसद पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-

बीजेपी के इस विधायक ने राहुल गांधी को बताया पागल, कहा- थप्पड़ मारना चाहता हूं

Advertisement