'एक बार कांग्रेस सरकार से गई तो लौटना मुश्किल'- हिमाचल में बोले पीएम मोदी

हिमाचल चुनाव:

शिमला। प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने चंबी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का गुस्सा इतना है कि एक बार वो सरकार से चली जाती है तो उसका लौटना मुश्किल होता है। तमिलनाडु में वहां के लोगों ने 60 साल पहले कांग्रेस को निकाला, अब तक उसकी वापसी नहीं हो पाई है।

कई राज्यों में एक भी विधायक नहीं है

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां पर कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। कांग्रेस का आधार आज भी परिवारवाद ही है। ऐसी पार्टी हिमाचल प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को, अपेक्षाओं को कभी भी पूरा नहीं कर सकती है।

वोट बैंक के भरोसे चल रही राजनीति

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई राजनीतिक दल केवल परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति के भरोसे चल रहे हैं। इसलिए बीजेपी की सरकारों का जैसे-जैसे लोगों को अनुभव आता है जनता का विश्वास बढ़ता जाता है और बार-बार हमे आशीर्वाद मिलता रहता है।

डबल इंजन सरकार काम कर रही है

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने गृहिणी योजना चलाकर इसमें और भी लोगों को जोड़ दिया। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया। इस तरह से डबल इंजन सरकार हिमाचल प्रदेश में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

'himachal election 2022''himachal election news'bjp rally in himachalhimachal assembly election 2022Himachal electionhimachal election news liveHimachal Electionshimachal elections 2022himachal newshimachal polls
विज्ञापन